- सेलेब्स हमेशा ट्रोल्स के निशाने पर रहते हैं
- एक्ट्रेस नीति टेलर को भी काफी ट्रोल किया जाता है
- नीति ने खुद को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है
'इश्कबाज' और 'ये है आशिकी' जैसे टीवी सीरियल्स का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस नीति टेलर को सोशल मीडिया पर अकसर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है। वह कुछ भी पोस्ट करती हैं तो ट्रोल्स उन्हें फौरन निशाने पर ले लेते हैं। नीति सोशल मीडिया पर कई सालों से इस परेशानी का सामना कर रही हैं। हालांकि, अब उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाने का फैसला किया है। नीति ने एक लंबा पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने हैरान कर देने वाला खुलासा भी किया है।
नीति टेलर ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर शेयर की गई पोस्ट में लिखा, 'मैं उन्हें जवाब देना चाहती हूं, आजकल जब कभी मैं अपनी राय रखती हूं तो वो लोगों के लिए नफरत बन जाती है। हर कोई किसी भी बात को आदर या अनादर के साथ बोल सकता है, मगर जब मैं बोलती हूं तो मुझे सिर्फ अनादर और नाराजगी का ही सामना करना पड़ता है। मैं सिर्फ गुस्सा होकर रह जाती हूं।'
उन्होंने लिखा, 'मुझे कई सालों से ट्रोल किया जा रहा है। मुझे कई बातें बातें सुनाई गई हैं। मेरे घर मैं कौन आता है? यह जानकारी देने के लिए मेरे गार्ड को पैसे दिए गए। मॉर्फ करके नंगी तस्वीरें और गंदी चीजें मेरे परिवार को भेजी गईं। चार साल की छोटी बच्ची के लिए भी गलत चीजें कही गईं। मुझे छोटी-छोटी चीजों पर ट्रोल किया गया। मुझे कुछ भी सोशल मीडिया पर शेयर करने से पहले 50 बार सोचना पड़ता है। किसी को भी अपने बारे में बुरी बातें पढ़ना अच्छा नहीं लगता।'
नीति ने अपनी पोस्ट में ट्रोल्स को सलाह भी दी है। उनका कहना है कि ट्रोल्स खुद को दूसरों की जगह रखकर सोचें तब उन्हें अंदाजा होगा कि कितना बुरा लगता है। उन्होंने लिखा, 'कभी-कभी अपने आप को दूसरे लोगों की जगह रखकर देखो और चीजों के बारे में सोचो। अगर आपको मेरी लिखी एक बात पर भी बुरा महसूस होता है तो मुझे कई बातों पर खराब लगता है। हम सभी इंसान हैं। कोई भी परफेक्ट नहीं है। मैं जैसी भी हूं खुद पर गर्व है।'