- प्रतीक की सलमान ने लगाई क्लास।
- सायंतनी घोष 5 दिसंबर को लेंगी सात फेरे।
- जानें टीवी जगत की आज की बड़ी खबरें।
सीरियल इमली के मेकर्स गिरती टीआरपी की वजह से परेशान हैं। कई दिन से दर्शक भी इमली की बोरिंग सी कहानी ही देखे जा रहे थे। इस वजह से मेकर्स ने कहानी में ट्विस्ट के साथ साथ टर्न लाने का फैसला भी किया। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इमली सीरियल में जल्द ही कई नए किरदारों की एंट्री हो रही है। इमली की जिंदगी फहमान खान के रूप में नए हीरो की एंट्री हो ही चुकी है। इमली से उनकी मुलाकात भी हो गई है। वहीं दूसरी तरफ जानी मानी अदाकारा नीतू पांडे जल्द ही इमली सीरियल में रोल निभाती नजर आएंगी। इनके आने से कहानी में नया मोड़ आएगा। सीरियल में फहमान आर्यन सिंह राठौर का रोल निभा रहे हैं, वहीं नीतू उनकी मां नर्मदा का किरदार निभाएंगी। आपको बता दें कि नीतू पांडे बॉलीवुड की कई महत्वपूर्ण फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। भोंसले, सत्यमेव जयते, हैप्पी भाग जाएगी जैसी फिल्मों में उन्होंने अभिनय किया है। अब वह छोटे पर्दे पर इमली सीरियल में आने वाली हैं। 'बालिका वधु' से लेकर 'क्राइम पेट्रोल' और दूरदर्शन पर नीतू ने कई किरदारों को जिया है।
प्रतीक की सलमान ने लगाई क्लास
बिग बॉस-15 में इस बार 'वीकेंड का वार' में सलमान खान का गुस्से वाला रूप देखने को मिला। बीते एक हफ्ते में 'बिग बॉस 15' के घर में जो कुछ भी हुआ, उससे सलमान इस कदर नाराज दिखे कि आते ही गुस्सा निकालना शुरू कर दिया। इस बार प्रतीक सहजपाल, जय भानुशाली और उमर रियाज सलमान के गुस्से का शिकार बने। बिग बॉस-15 में सलमान ने तीनों को जमकर सुनाया। सलमान ने प्रतीक से कहा कि अगर वह उनके साथ शो में होते तो वह शो छोड़ने की भीख मांगते। सलमान कहते हैं, 'प्रतीक मैं वो लाइन कभी क्रॉस नहीं करता जो तुम राजीव को बोल रहे थे। इसका क्या मतलब था? तुम सच में बुली हो। मैं तुमपे जोक्स बनाऊं तो? 2 सेकंड के अंदर रो दोगे। तुम्हारे साथ ना, मैं ही होना चाहिए था। तुम भीख मांगते कि मुझे इस घर से निकालो।'
गुरमीत चौधरी को मिली थी करियर खत्म करने की धमकी
टीवी एवं फिल्मों में एक्टिंग करने वाले मशहूर एक्टर गुरमीत चौधरी के यूं तो लाखों फैंस हैं। उनकी इंडस्ट्री में एक अलग पहचान भी है, लेकिन एक वक्त ऐसा भी उनकी जिंदगी में आया जब उन्हें करियर खत्म किए जाने की धमकी मिलने लगी। इस बात का खुलासा खुद एक्टर ने एक रेडियो शो के दौरान किया। रामायण फेम अभिनेता गुरमीत चौधरी ने रेडियो होस्ट सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि एक निर्देशक ने उन्हें फिल्म प्रस्ताव को अस्वीकार करने के बाद धमकी दी थी कि वह उनका करियर खत्म कर देंगे। इतना ही नहीं वह उन्हें दोबारा फिल्म इंडस्ट्री में आने भी नहीं देंगे। उन्होंने कहा, 'जब मैंने फिल्मों में अपना करियर बनाया, तो एक बड़े निर्देशक ने मुझसे एक प्रोजेक्ट के लिए संपर्क किया। उन्होंने मुझे घर बुलाया और स्क्रिप्ट सुनाई। हालांकि, मुझे कॉन्सेप्ट समझ में नहीं आया। जब मैंने इसे ठुकरा दिया, तो निर्देशक ने धमकी दी कि वह मुझे फिल्मों में काम नहीं करने देंगे।'
सायंतनी घोष 5 दिसंबर को लेंगी सात फेरे
सायंतनी घोष शादी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अभिनेत्री सायंतनी घोष 5 दिसंबर को अपने होमटाउन कोलकाता में शादी करने वाली हैं। सायंतनी घोष और उनके बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी परिवार की मौजूदगी में शादी के बंधन में बंधेंगे। शादी कपल के परिवारों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में एक प्राइवेट सेरेमनी के तौर पर होगी। बाद में अनुग्रह के होमटाउन जयपुर में एक रिसेप्शन का आयोजन किया जाएगा। एक सूत्र ने बताया है कि सायंतनी और अनुग्रह एक सिंपल तरीके से शादी करना चाहते हैं। सायंतनी अपने शोद की शूटिंग के बीच शादी की तैयारियां कर रही हैं। उन्होंने अपनी शादी के लिए एक हफ्ते की छुट्टी ली है। सयंतनी और अनुग्रह आठ साल से रिलेशनशिप में हैं। बता दें, सायंतनी घोष के बॉयफ्रेंड अनुग्रह तिवारी फिटनेस इंडस्ट्री के ताल्लुख रखते हैं।
कोरोना से ठीक होने के बाद रुबीना ने किया पहला शूट
रुबीना दिलाइक खुद को COVID-19 की दूसरी लहर से नहीं बचा सकी हैं। ठीक होने के महीनों बाद, अभिनेत्री ने अपने पहले शूट की तस्वीरें शेयर की हैं। अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पहले शूट की तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की है। तस्वीरों के साथ, रुबीना ने एक नोट लिखकर शेयर किया है कि COVID के बाद अपने सामान्य शूट रूटीन में वापस आना उनके लिए कितना मुश्किल था। तस्वीरों में रुबीना सिंपल लेकिन ऑल-व्हाइट सलवार सूट में खूबसूरत लग रही हैं। अपने नोट में रुबीना ने लिखा, 'कोविड के ठीक होने के बाद यह मेरा पहला प्रोजेक्ट था। मैं बहुत घबराई हुई थी क्योंकि मेरा वजन बढ़ गया था और मैं अभी भी ठीक हो रही थी। ऊर्जा का स्तर सामान्य नहीं था, लेकिन पूरी टीम ने वास्तव में बहुत धैर्य दिखाया।'