लाइव टीवी

TV Newsmakers: राखी सावंत की नाक की सर्जरी तो हिना खान को मिली फिल्म?, 1 महीने पहले आया TV सीरियल हो रहा बंद!

Updated Aug 30, 2021 | 23:28 IST

TV News 30 Aug 2021 Trending TV Newsmakers: भैसों को नहलाते नजर आए सपना चौधरी के पति तो Bigg Boss 15 में आ रही हैं निया शर्मा। जानिए आज की टीवी जगत की बड़ी खबरें...

Loading ...
टीवी की बड़ी खबरें।
मुख्य बातें
  • हिना को मिली 'बाहुबली' की फिल्म?
  • जिंदगी मेरे घर आना सीरियल हो सकता है बंद?
  • जानिए आज की टीवी जगत की बड़ी खबरें

सोमवार को अभिनेत्री राखी सावंत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर नाक की सर्जरी की जानकारी दी। राखी ने खुलासा किया कि बिग बॉस 14 में जैस्मीन भसीन ने उन्हें चोट पहुंचाई थी। जैस्मीन की राखी के साथ भारी लड़ाई हुई थी जहां गलती से राखी की नाक पर चोट लग गई थी। अब महीनों बाद, राखी सावंत ने आखिरकार अपने भरोसेमंद डॉक्टर की मदद से नाक की सर्जरी करवाई, जिससे वह दर्द से मुक्त हो गई हैं। जानें आज की टीवी जगत की बड़ी खबरें...

निया शर्मा की बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड एंट्री!
अभिनेत्री निया शर्मा को उनकी बेहतरीन एक्टिंग और फैशनसेंस के लिए जाना जाता है। अक्सर सोशल मीडिया पर निया शर्मा अपने मन की बात कहने के लिए भी सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को फैन्सी लाइफ से अपडेट रखती हैं। कुछ मिनट पहले, निया ने उनके साथ एक ऐसी खबर साझा की, जिसने सभी को उत्साहित कर दिया है। एक्ट्रेस निया शर्मा ने बताया कि वह जल्द ही बिग बॉस ओटीटी हाउस में एंट्री करने वाली हैं। जी हां, आपने उसे सही पढ़ा है। अपने इंस्टाग्राम पर निया शर्मा ने लिखा, '1 सितंबर को बीबी ओटीटी। चलो कुछ तोफनी करते हैं।' फोटो में निया एक होटल के कमरे में रिलैक्स मूड में दिख रही हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, निया शर्मा वाइल्ड कार्ड के रूप में घर में प्रवेश कर रही हैं। 

हिना को मिली 'बाहुबली' की फिल्म?
हिना खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस में से एक हैं। फिल्मों और टीवी शो के अलावा हिना म्यूजिक वीडियोस और रियलिटी शोज में भी एक्टिव रहती हैं। अब एक्ट्रेस को लेकर एक ताजा खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि हिना को बाहुबली एक्टर प्रभास स्टारर पैराणिक फिल्म वृन्दावन के लिए अप्रोच किया गया है। जिसमें हिना एक अहम किरदार निभा सकती हैं। हालांकि अभी तक इस खबर कि कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है। 

जिंदगी मेरे घर आना सीरियल हो सकता है बंद
सीरियल जिंदगी मेरे घर आना को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। 26 जुलाई 2021 को स्‍टार प्‍लस पर शुरू हुआ टीवी शो जिंदगी मेरे घर आना में अभिनेत्री ईशा कंसारा और अभिनेता हसन जैदी लीड रोल निभा रहे हैं। खबर है कि जिंदगी मेरे घर आना सीरियल अंडर स्कैनर है। चैनल ने मेकर्स को इसके लिए नोटिस भेजा है। दरअसल सीरियल जिंदगी मेरे घर आना को उतनी अच्छी टीआरपी नहीं मिल रही है जिसकी उम्मीद थी। ऐसे में हो सकता है कि कुछ वक्त के बाद जिंदगी मेरे घर आना सीरियल बंद हो जाए!

भैसों को नहलाते नजर आए सपना चौधरी के पति
सपना चौधरी किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। हरियाणवी सिंगर-डांसर और बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी अपनी निजी जिंदगी को सोशल मीडिया से दूर रखना पसंद करती हैं। हालांकि आज सपना चौधरी ने अपने फैन्स के एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनके पति वीर साहू का देसी अंदाज नजर आ रहा है। हरियाणवी सिंगर वीर साहू वीडियो में भैंसों को नहलाते हुए नजर आ रहे हैं। सपना चौधरी ने पति का ये खास वीडियो शेयर किया है। जिसमें उनको जानवरों के प्रति प्यार देखने को मिल रहा है। सपना चौधरी ने इस खूबसूरत वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'दिल सब पै, दिलदार कोए कोए। मिलिए हमारे परिवार से, देखिए इन्हें जरा प्यार से....।'

किश्वर मर्चेंट ने अपने बच्चे के लिए लिखा इमोशनल नोट
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस किश्वर मर्चेंट हाल ही में एक बच्चे की मां बनी हैं। उन्होंने अपने पति सुयश राय के साथ एक फैमिली फोटो पोस्ट कर अपने फैंस को ये खुशखबरी दी थी। अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी के एहसास और उस दौरान के संघर्ष को बयां किया हैं। किश्वर मर्चेंट ने अपने बच्चे के साथ एक क्यूट सी तस्वीर साझा की है। जिसमें वह अपने बेटे को निहारती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने फोटो के साथ एक भावुक संदेश लिखा, 'माई बग्स बनी मुझे पता है कि बहुत सारी समस्याएं हैं .. मैं सी सेक्शन, दर्द निवारक, थकान, चिंता और स्तनपान आदि कराने के मामले में सर्वश्रेष्ठ नहीं रही हूं .. लेकिन जैसा कि हमने आज एक-दूसरे से वादा किया था, हम दोनों इस यात्रा में एक-दूसरे की मदद करेंगे और चीजों को बेहतर बनाएंगे, लव यू माय बेटा #sukishkababy।'

नेहा भसीन को सता रहा है ये डर
बिग बॉस 15 ओटीटी में राकेश बापट और शमिता शेट्टी  के बाद अब नए कनेक्शन नेहा भसीन  और प्रतीक सहजपाल के बीच नजदीकियां लगातार बढ़ती जा रही है। हालांकि, नेहा भसीन ने कहा कि इस रिश्ते से उनकी शादी खतरे में पड़ सकती है। बिग बॉस 15 ओटीटी के रविवार का वार एपिसोड में करण जौहर और नेहा भसीन ने दोनों की करीबी का टेस्ट लिया। इस दौरान नेहा ने कहा कि उन्हें चिंता है कि प्रतीक सहजपाल से करीबी के कारण उनकी शादी खतरें में पड़ सकती है। नेहा प्रतीक से कहती हैं वह पक्का नहीं कह सकती हैं कि बाहर के लोग और उनका  परिवार हमारे बीच ये करीबी को समझ पा रहा है या नहीं। प्रतीक इससे पहले करण जौहर से कहते हैं, 'ये मुझसे रोजाना गले लगाने के लिए कहती हैं। इतने हग्स तो मेरे पास होते भी नहीं है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।