- मुकेश खन्ना महिलाओं पर कथित विवादित बयान के कारण चर्चा में हैं।
- उर्फी जावेद ने अब मुकेश खन्ना पर निशाना साधा है।
- उर्फी जावेद ने कहा है कि मुकेश खन्ना के बयान इस्लामोफोबिक और महिला विरोधी होते हैं।
Urfi Javed on Mukesh Khanna remarks: शक्तिमान और भीष्म पितामाह का किरदार निभा चुके मुकेश खन्ना महिलाओं पर कथित अपमानजनक टिप्पणी के कारण विवादों में हैं। मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर इसके बाद अपनी सफाई भी जारी की है। अब मुकेश खन्ना के इस टिप्पणी पर उर्फी जावेद ने कमेंट किया है। उर्फी जावेद ने कहा है कि आप किसी भी मुद्दे पर बात कर रहें लेकिन, भाषा का महत्व होता है। इसके अलावा उर्फी ने वीडियो शेयर कर लिखा कि उनके कई सारे कमेंट महिलाओं के खिलाफ और इस्लामोफोबिक होते हैं।
उर्फी जेवद (Urfi Javed) ने अपनी इंस्टा स्टोरी (Urfi Javed insta post) पर कुछ फोटोज शेयर की है। इसमें उन्होंने लिखा है, भाषा मायना रखती है, 'गौर करने वाली बात है कि उन्होंने ऐसा कहा कि कोई भी महिला यदि मर्द के पास सेक्स के लिए जाती है तो वह सेक्स वर्कर हैं। इसके अलावा कोई भी सभ्य समाज की महिला, आदमियों के पास सेक्स के लिए कभी नहीं जाती हैं। उन्होंने ऐसा कहा था, भले ही संदर्भ कुछ भी रहा हो।' अपने दूसरे पोस्ट में उर्फी जावेद ने लिखा, 'पिछले कई साल से लोग और कानून बनाने वाले सेक्स वर्कर पर इधर-उधर की बातें किया करते हैं। ऐसे बयान केवल सेक्स वर्कर को अपमानित करते हैं।'
उर्फी ने लिखा- 'शक्तिमान यार'
उर्फी ने अपनी दूसरी इंस्टा स्टोरी पर मुकेश खन्ना की फोटो शेयर कर लिखा, 'शक्तिमान यार। इनका बहुत सारा कंटेंट इस्लामोफोबिक और महिला विरोधी होता है। एक वीडियो में वह एक महिला द्वारा महिला विरोधी परंपरा की निंदा करने पर उसकी आलोचना कर रहे थे। एक अन्य वीडियो में वह हिंदू महिलाओं से प्रार्थना कर रहे हैं कि वह यदि किसी मुस्लिम शख्स से शादी करती हैं तो अपना सरनेम छोड़ दें। जब ऐसे प्रभावशाली व्यक्ति इस तरह की बातें करते हैं तो ये न सिर्फ गंदा होता है बल्कि बेहद खतरनाक भी होता है।'
मुकेश खन्ना ने दी थी सफाई
मुकेश खन्ना ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर एक वीडियो जारी कर अपने बयान पर सफाई दी थी। मुकेश खन्ना ने कहा था कि उनकी पूरी बातचीत का एक छोटा सा हिस्सा वायरल हो रहा है। जिस संदर्भ में वह बातचीत कर रहे थे उससे काटकर इसे फैलाया जा रहा है।
मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'सोशल मीडिया विचित्र दुनिया! अच्छी बातें सीखने वाले हैं। लेकिन अच्छी बातों से ज्यादा बुरा सीखने वाले ज्यादा हैं। अच्छी बात के अंदर से बुरी बात पैदा कर लेने में माहिर लोगों की तादाद कम नहीं हैं। मेरे सीख वाले मैसेज को बुरा रंग देकर मुझे ट्रोल किया जा रहा है।'