- रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने अपनी पुरानी यादें शेयर की है।
- अरुण गोविल ने बताया कि रामायण के बाद किस घटना ने उन्हें बेहद डरा दिया था।
- अरुण गोविल राम के रोल के लिए रिजेक्ट हो गए थे।
मुंबई. दूरदर्शन पर रामायण के दोबारा प्रसारित होने के बाद टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं, इस सीरियल में रात, लक्ष्मण और सीता का किरदार निभाने वाले एक्टर पुरानी यादों में खो गए हैं। राम यानी अरुण गोविल ने बताया कि रामायण के बाद किस घटना ने उन्हें बेहद डरा दिया था।
बीबीसी हिंदी को दिए इंटरव्यू में अरुण गोविल ने कहा- 'मैं एक दिन सेट पर बैठा हुआ था, तभी एक महिला आई और वहां काम करने वाले लोगों से पूछ रही थी कि भगवान श्री राम कहा पर हैं। उसे मुझसे मिलना है। उस महिला की गोद में एक बच्चा था।'
बकौल अरुण गोविल- ' सेट पर काम करने वाले लोगों ने उसे मेरे पास भेजा। मैंने टीशर्ट पहनी हुई थी। ऐसे में शुरुआत में वह मुझे पहचान नहीं पाई। कुछ वक्त बाद वह मेरे कदम में आ गिरी थी। मैं बिल्कुल घबरा गया था।'
पैरों पर रख दिया था बच्चा
अरुण गोविल ने इस इंटरव्यू में आगे बताया- 'मैंने उस महिला से कहा कि आप ये क्या कर रही हैं। आप प्लीज मेरे पैरों को छोड़ दें। वह महिला रोते हुए बच्चे को मेरे कदमों में रखकर बोलीं मेरा बेटा बीमार है। वह मर जाएगा। इसे आप प्लीज बचा लें।'
बकौल अरुण गोविल- 'मैंने उन्हें हाथ जोड़कर समझाया कि 'ये मेरे हाथ में नहीं है, मैं कुछ नहीं कर सकता। आप इसे हॉस्पिटल ले जाएं। यही नहीं, मैंने उन महिला को कुछ पैसे भी दिए। मैंने भगवान से उनके बेटे को ठीक करने की प्रार्थना भी की।
तीन दिन बाद लौटकर आई महिला
अरुण गोविल आगे कहते हैं- 'वो महिला उस वक्त तो वहां से चली गई, लेकिन तीन दिन बाद वापस लौटकर आई। इस बार उसका बेटा, लेकिन ठीक था। उस महिला को देख मुझे यकीन हो गया कि यदि हम भगवान पर विश्वास रखें तो वो जरूर सुनता है।'
आपको बता दें कि राम के किरदार के लिए पहले अरुण गोविल को रिजेक्ट कर दिया गया था। अरुण गोविल इससे पहले रामानंद सागर के ही सीरियल विक्रम बेताल में भी नजर आ चुके हैं। इसमें उन्होंने राजा विक्रमादित्य का किरदार निभाया था।