- ये रिश्ता क्या कहलाता है के नैतिक यानी करण मेहरा जमानत पर बाहर हैं।
- जेल से निकलने के बाद करण ने वाइफ ने कई खुलासे किए हैं।
- करण मेहरा ने कहा कि निशा को बाइपोलर की समस्या है।
मुंबई. ये रिश्ता क्या कहलाता है में नैतिक का किरदार निभाने वाले करण मेहरा पर उनकी वाइफ निशा रावल ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया है। इसके बाद उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जमानत पर छूटने के बाद करण ने कहा कि निशा को बाइपोलर की समस्या है।
पिंकविला से बातचीत में करण मेहरा ने कहा, 'मैं अपने कमरे में अपनी मम्मी से बात कर रहा था, तभी निशा आई और जोर-जोर से चिल्लाने लग गई थी। मैंने अपनी मम्मी से कहा कि, 'मैं आपसे बाद में बात करता हूं।'
बकौल टीवी एक्टर, 'निशा के गुस्सेभरी आवाज मेरी मम्मी ने सुन ली थी। दरअसल ये उसका स्वभाव है। वह बाइपोलर है, इस कारण से वह एग्रेसिव और कभी-कभी हिंसक भी हो जाती हैं। ये कई साल से चला आ रहा है।'
करण मेहरा बोले- 'मेरे मुंह पर थूका'
इंडिया टुडे से बातचीत में इससे पहले करण मेहरा ने कहा, 'निशा ने सिर्फ गालियां ही नहीं दी बल्कि मेरे मुंह पर थूका भी।' यही नहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है के एक्टर के मुताबिक उनके साथ घरेलू हिंसा हुई है।
करण आगे कहते हैं कि निशा के भाई रोहित ने उन्हें थप्पड़ और छाती पर भी जोर से मारा। वह बार-बार रोहित से कहते रहे कि उन्होंने निशा को नहीं मारा है और वह चाहे तो कैमरे की फुटेज देख सकते हैं। पर जब कैमरे देखे तो वो बंद थे।
खुद सिर दीवार पर मारा
करण मेहरा आगे कहते हैं, ' कमरे में निशा और मेरा न केवल मेरे साथ झगड़ा हुआ। जब मैंने निशा से मैंने बाहर जाने को कहा तो उसने मुझे धमकी दी कि देखो में क्या करती हूं।'
करण आगे कहते हैं, 'निशा ने इसके बाद अपना सिर दीवार पर दे मारा। उसने सबसे ये कहा कि मैंने उसकी ऐसी हालत की है।' करण के मुताबिक निशा और उसका भाई तलाक के लिए मोटी रकम बतौर एलिमनी मांग रहे हैं।