लाइव टीवी

YRKKH: अक्षरा और अनीशा के बीच शुरू होगी वॉर, ये रिश्ता क्या कहलाता है में कुणाल के अतीत का होगा खुलासा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Big Twist Akshara and Anisha to stand against each other and Akshara & Kunal past Connection-
Updated Aug 08, 2022 | 13:29 IST

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Big Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है टीवी सीरियल में अक्षरा, अनीशा को किसी अनजान व्यक्ति के साथ देखती है और फिर उससे इस बारे में सवाल करती है लेकिन अनीशा उससे झूठ बोलती है...

Loading ...
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Big Twist Akshara and Anisha to stand against each other and Akshara & Kunal past Connection- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Upcoming Big Twist Akshara and Anisha to stand against each other and Akshara & Kunal past Connection-
ये रिश्ता क्या कहलाता है।
मुख्य बातें
  • ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में अब एक और शादी होने वाली है।
  • कायरव और अनीशा एक-दूसरे के संग सात फेरे लेने के लिए तैयार हैं। 
  • अब अनीशा को हम अक्षरा के साथ दुर्व्यवहार करते देखेंगे।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Twist: ये रिश्ता क्या कहलाता है सबसे लंबे समय तक चलने वाला टीवी सीरियल बन चुका है। कहानी में अभिमन्यु और अक्षरा अपने रोमांस से दिल जीत रहे हैं। हर्षद चोपड़ा ने अभिमन्यु का किरदार निभाया है जबकि प्रणली राठौड़ ने अक्षरा का किरदार निभा रही हैं। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की कहानी में कायरव अब अनीशा से शादी करने के लिए राजी हो चुका है क्योंकि वह उससे प्यार करता है। 

अब कहानी में दुर्भाग्य से 'रोका' के दिन सुहासिनी, अनीशा से कहती है कि अगर वह कायरव से शादी करना चाहती है तो वह अपना करियर छोड़ दे।अनीशा भले ही चौंक जाती है, लेकिन वह अपने करियर को पीछे छोड़ते हुए कायरव से शादी करने के लिए तैयार हो जाती है। बाद में अक्षरा, अनीशा को किसी अनजान व्यक्ति के साथ देखती है और फिर उससे इस बारे में सवाल करती है लेकिन अनीशा उससे झूठ बोलती है।

पढ़ें- रुबीना दिलाइक हुईं टास्क के दौरान बुरी तरह चोटिल, खतरों के खिलाड़ी 12 से सीधे ले जाना पड़ा अस्पताल

कहानी तब दिलचस्प हो जाती है जब अक्षरा को लगता है कि अनीशा उसके साथ दुर्व्यवहार कर रही है। अनीशा गुस्से में आ जाती है। इसके कारण, अक्षरा और अनीशा एक-दूसरे के खिलाफ खड़े होंगे। यहां तक कि अक्षरा को अनीशा के बारे में डाउट हो चुका है। अनीशा अब कुणाल को यूज कर अक्षरा की इमेज खराब करेगी। वो परिवार के सामने अक्षरा का लिंकअप कुणाल से करेगी, ताकि अनीशा को उससे छुटकारा मिल सके। आखिर अनीशा क्या छुपा रही है?

शो के अपकमिंग ट्रैक में हर्षवर्धन सभी को बताते हैं कि एक घंटे में डॉ. कुणाल, अभिमन्यु से मिलने आ रहे हैं। अभिमन्यु ये खबर सुनकर खुश हो जाता है और हर्षवर्धन को गले लगा लेता है। मंजरी और अक्षरा, हर्ष के साथ अभिमन्यु के बढ़ते बंधन को देखकर हैरान हो जाते हैं। बेटे और पिता को एक-दूसरे को गले लगाते देख उनकी आंखें चमक उठती हैं। अभिमन्यु खुद को हर्षवर्धन से अलग करता है और इसके बारे में अजीब महसूस करता है। इस बीच एक कार बिड़ला हाउस पर रुकती है और डॉ. कुणाल एंट्री होगी। डॉ. कुणाल द्वारा अभिमायु के केस के लिए अक्षरा से कनेक्शन का क्या कारण है? क्या. डॉ कुणाल और अक्षरा के बीच कोई पुराना संबंध है? यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।