अमिताभ बच्चन के शो कौन बनेगा करोड़पति में ऐसे कई लोग एक करोड़ जीतकर गए जिन्होंने ज्यादा पढ़ाई नहीं की है। मेहनत और लगन से तैयारी कर वे अपनी जीत के साथ दूसरों के लिए मिसाल बन गए हैं।
केबीसी के 11वें सीजन में बबीता ताड़े ने एक करोड़ की रकम जीती। महाराष्ट्र की बबीता बच्चों के लिए मिड-डे मील बनाती हैं और उनकी कमाई 1500 रुपये है। उनकी जीत तमाम लोगों को अपनी मंजिल की ओर बढ़ते रहने का हौसला देती है।
शो के 11वें सीजन में बिहार के सनोज राज ने भी एक करोड़ की रकम जीती है। किसान के बेटे सनोज आईएएस की तैयारी कर रहे हैं और गांव में बड़ी जॉइंट फैमिली के साथ रहते हैं।
सुशील कुमार शो पर 1 करोड़ की रकम जीतने वाले पहले कंटेस्टेंट थे। बिहार के एक कंप्यूटर ऑपरेटर से एक करोड़ जीतने की उम्मीद किसी ने नहीं की थी।
मुंबई की सुनमीत कौर को ट्यूमर था और वह डिप्रेशन से भी लड़ चुकी हैं। उन्होंने स्कूल के बाद की पढ़ाई नहीं की। ऐसे में उनका एक करोड़ जीत जाना सभी को हैरान कर गया।
सहारनपुर की फिरोज फातिमा 7वें सीजन में एक करोड़ जीत कर केबीसी की पहली करोड़पति महिला कंटेस्टेंट बनी थीं। पिता की मौत के बाद उनकी पढ़ाई छूट गई थी इसलिए उनका एक करोड जीतना सभी को हैरान कर गया।
उत्तरी रेलवे से जुड़े मनोज कुमार रैना ने शो के छठे सीजन के तीसरे एपिसोड में एक करोड़ जीते थे। इस गेम में रकम जीतने के लिए उन्होंने खासी तैयारी की थी।
शरीर में दो कैंसर को मात देकर केबीसी के 8वें सीजन में मेघा पाटिल ने एक करोड़ की रकम जीती थी। मुंबई की मेघा ने कहा था कि वो रकम वह अपने इलाज और बच्चों की पढ़ाई में यूज करेंगी।
दिल्ली के भाई अचिन और सार्थक नरूला ने शो पर 7 करोड़ रुपये की रकम जीती थी। 8वें सीजन में ये कारनामा करने वाले दोनों भाइयों से शुरुआत में ये उम्मीद किसी को नहीं थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।