लाइव टीवी

Nehha Pendse Birthday: पोल डांस के जरिए नेहा पेंडसे ने घटाया था वजन, इस बिजनेसमैन को कर रही हैं डेट

Updated Nov 29, 2019 | 16:18 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

Happy Birthday Nehha Pendse: बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट  और एक्ट्रेस नेहा पेंडसे 29 नवंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं। नेहा ने साल 1990 में दूरदर्शन के सीरियल हसरतें से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था।

Loading ...
Nehha Pendse
1/ 6

 बिग बॉस 12 की कंटेस्टेंट  और एक्ट्रेस नेहा पेंडसे 29 नवंबर को अपना बर्थडे मना रही हैं। नेहा ने साल 1990 में दूरदर्शन के सीरियल हसरतें से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट डेब्यू किया था। टीवी के अलावा वह मराठी और हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। 

Nehha Pendse
2/ 6

नेहा पेंडसे का टीवी सीरियल  'मे आय कम इन मैडम' काफी पॉपुलर हुआ था। हालांकि, इस सीरियल में उन्हें वजन के कारण रिप्लेस करने का अल्टीमेटम दिया गया था। इसके बाद उन्होंने जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया था। 

Nehha Pendse
3/ 6

नेहा पेंडसे ने पोल डांस के जरिए वजन घटाया था। नेहा कास्टिंग काउच का भी शिकार हो चुकी हैं। नेहा ने एक इंटरव्यू में कहा था- मेरा फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था। ऐसे में मुझसे एक बार नहीं कई बार कास्टिंग काउच का शिकार होने से बची हूं। 

Nehha Pendse
5/ 6

 नेहा ने सोशल मीडिया पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ फोटो पोस्ट की थी। हालांकि, उनके बॉयफ्रेंड को वजन और लुक्स के कारण ट्रोल किया गया था। नेहा ने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था- शार्दुल एक बिजनेसमैन हैं। ऐसे में उन पर 'ये ही मिला है क्या, कोई और नहीं मिला क्या' जैसे कमेंट्स नहीं करने चाहिए।'

6/ 6

 नेहा साल 2020 की शुरुआत में शादी कर सकती हैं। अपने वेडिंग प्लान्स पर उन्होंने कहा था-  'ये एक महाराष्ट्रीयन वेडिंग होगी। मैं मुख्य रस्मों में साड़ी पहनने का प्लान बना रही हूं। हालांकि, हमें अभी निर्णय लेना है कि शादी में केवल परिवार के लोग ही शामिल होंगे।' 

Chandrayaan 3

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।