आश्का गोराडिया आज छोटे परदे की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। लेकिन कैमरे पर आने से पहले लंबे टाइम तक आश्का ने एकता कपूर की सेक्रेटरी के रूप में काम किया है। कई सीरियल्स में काम कर चुकीं आश्का के अपने कुछ साइड बिजनेस भी हैं।
कॉमेडी शोज में दादी-नानी के रोल निभाकर अली असगर अपनी एक अलग पहचान बना चुके हैं। अली ने होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई की है और उन्हें विदेश में एक होटल में नौकरी का मौका भी मिला था। हालांकि अली परिवार से पास इंडिया आ गए।
रामायण में राम का किरदार निभाकर फेमस हुए गुरमीत चौधरी ने हाल ही में बॉलीवुड में डेब्यू किया। वैसे गुरमीत मिस्टर जबलपुर का खिताब जीत चुके हैं। साथ ही वो मिस्टर इंडिया प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं।
हैंडसम हंक टीवी एक्टर गौतम रोड़े समय के एकदम पाबंद हैं। इसलिए आपको जानकर हैरानी नहीं होगी कि उन्हें घड़ी कलेक्शन का शौक है। घड़ी इकट्ठा करने की लत के कारण गौतम अब तक 30 से ज्यादा घड़ियों अपने कलेक्शन में शामिल कर चुके हैं। यही नहीं, गौतम को घड़ियां इतनी पसंद हैं कि उनकी शॉपिंग तब तक पूरी नहीं होती जब तक कि वो खुद के लिए एक नई घड़ी ना ले लें। बता दें, गौतम अपनी एक्टिंग के लिए साल 2014 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं।
ऋत्विक धंजानी खुद अपने मुंह से कुबूल कर चुके हैं कि उन्हें शॉपिंग करना बहुत पसंद है। एक्टर होने के साथ वो गिटार, माउथ ऑर्गन, ड्रम और कीबोर्ड तक बजा लेते हैं। साथ ही उन्हें फिल्मों से इतना प्यार है कि हर जगह अपनी हार्ड ड्राइव लेकर जाते हैं। ऋत्विक जब टीनऐज थे तो उनका वजन 130 किलो था। हालांकि उन्होंने एक्टिंग में आने से पहले खुद को ट्रांसफॉर्म किया और फिट बॉडी बनाई।
करण कुंद्रा के पास यूएस से एमबीए की डिग्री है। कम ही लोग जानते हैं कि वो एक इंटरनेशनल कॉल सेंटर के मालिक भी हैं। साथ ही उनको महंगी गाड़ियां चलाना बहुत पसंद है।
गोविंदा की भतीजी रागिनी खन्ना ने मुंबई विश्वविद्यालय से कॉमर्स में मास्टर डिग्री ली है। कम ही लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस रागिनी करीब 25 विज्ञापन एजेंसियों में काम कर चुकी हैं। वैसे तो रागिनी एक गायिका बनना चाहती थी, लेकिन फिर वो एक्टिंग वर्ल्ड में आ गईं।
टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले करण वाही ने क्रिकेटर विराट कोहली और शिखर धवन जैसे बड़े नामों के साथ क्रिकेट खेला है। साथ ही वो लंबे टाइम तक फुटबॉल भी खेल चुके हैं। हालांकि बाद में करण एक्टिंग में आ गए।
रोनित रॉय एक सुरक्षा एजेंसी 'ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन' के मालिक हैं। ये एजेंसी आमिर खान, ऋतिक रोशन और शाहरुख खान जैसे बड़े स्टार्स को सुरक्षा प्रदान करती है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।