लाइव टीवी

फना इश्क में मरजावां TV सीरियल हो रहा बंद, 5 अगस्त को टेलिकास्ट होगा आखिरी एपिसोड?

TV Show Fanaa Ishq Mein Marjawan to go OFF- AIR on August 5-
Updated Jul 20, 2022 | 23:57 IST

Fanaa Ishq Mein Marjawan to go OFF- AIR: ऐसे कई टीवी शोज हैं जो हाल के दिनों में कुछ ही महीनों में खत्म हुए हैं। इस लिस्ट में अब टीवी सीरियल फना: इश्क में मरजावां भी शामिल होने वाला है!

Loading ...

Fanaa Ishq Mein Marjawan: ऐसे कई टीवी शोज हैं जो हाल के दिनों में कुछ ही महीनों में खत्म हुए हैं। इस लिस्ट में अब टीवी सीरियल फना: इश्क में मरजावां भी शामिल होने वाला है। इस शो के 5 अगस्त को ऑफ एयर होने की चर्चा है। फना: इश्क में मरजावां, इसी साल जनवरी में लॉन्च हुआ था। शो में रीम शेख, जैन इमाम और अक्षित सुखिजा जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। अब ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, फना: इश्क में मरजावां को नीमा डेन्जोंगपा से रिप्लेस किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि नीमा डेन्जोंगपा के भी जल्द ही ऑफ-एयर होने की उम्मीद है और चैनल द्वारा इसे बंद करने से पहले कुछ नए टीवी शोज पाइपलाइन में लिए जा रहे हैं।

पढ़ें - ऊर्फी जावेद के साथ हो चुका है कास्टिंग काउच! तो मीका दी वोटी शो में हुई कोकिलाबेन की एंट्री 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।