लाइव टीवी

Rasik Dave Prayer Meet: निधन के तीन दिन बाद हुई एक्टर रसिक दवे की प्रार्थना सभा, ये सेलेब्स हुए शामिल

Rasik Dave
Updated Aug 02, 2022 | 16:46 IST

Rasik Dave Prayer Meet: महाभारत टीवी सीरियल के एक्टर रसिक दवे का निधन हो गया। निधन के बाद एक्टर की प्रार्थना सभा में बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सेलेब्स शामिल हुए।

Loading ...

Rasik Dave Prayer Meet. महाभारत टीवी सीरियल में नंद का किरदार निभाने वाले एक्टर रसिक दवे का किडनी की बीमारी के कारण शुक्रवार 29 जुलाई को निधन हो गया था। मौत के चार दिन बाद दिवंगत एक्टर की प्रार्थना सभा हुई। प्रार्थना सभा में बॉलीवुड और टीवी जगत के कई बड़े सेलेब्स शामिल हुए। 65 साल के एक्टर पिछले कुछ साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। पिछले दो साल में उनका डायलिसिस चल रहा था। रसिक दवे अपने पीछे वाइफ केतकी देवी, अपने बेटे और बेटी को छोड़कर चले गए हैं। रसिक दवे ने हिंदी के अलावा कई गुजराती टीवी सीरियल में भी काम किया था। वह अपनी वाइफ केतकी के साथ मिलकर एक गुजराती थिएटर कंपनी भी चलाते हैं।      

Times Now Navbharat पर पढ़ें Entertainment News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।