Santram Banjara Haryanvi Song
Santram Banjara and Soniya Sharma Haryanvi Song Ladd Gye Nain: जाने माने हरियाणवी सिंगर संतराम बंजारा का नया गाना लड़ गए नैंन रिलीज हो गया है और यूट्यूब पर धूम मचाने लगा है। कुछ समय पहले इस गाने की पहली झलक सामने आई थी, तभी से फैंस को इसका इंतजार था। अब फैंस का इंतजार खत्म हो गया है और पूरा गाना रिलीज हो गया है। यह गाना सुमित बंजारा और सोनिया शर्मा पर फिल्माया गया है। गाने में दोनों कलाकार काफी दिलकश और प्यार में डूबे नजर आ रहे हैं। संतराम बंजारा की आवाज काफी दिलकश है और उनके गाने अक्सर धूम मचाते हैं। वहीं सोनिया शर्मा भी अपनी अदाओं से फैंस को दीवाना बनाती हैं। गाने के बोल भी संतराम के हैं।