राजपथ पर परेड के दौरान जम्मू कश्मीर की झांकी आकर्षण का केंद्र बनी। इस झांकी में केंद्र शासित राज्य की पारंपरिक कला का प्रदर्शन किया गया और संपन्न संस्कृति भी नजर आई। इस झांकी की थीम थी 'बैक टू बिलेज' यानी वापस गांव की ओर। यहां देखें कुछ और राज्यों की प्रमुख झांकियां।
उत्तर प्रदेश की झांकी मे भी पारंपरिक सांस्कृति विरासत की झलक नजर आई और साथ ही कथक का प्रदर्शन भी देखने को मिला। झांकी में पारंपरिक वाद्य यंत्र भी रखे हुए नजर आए।
मध्य प्रदेश राज्य की झांकी में जनजातीय संग्रहालय को दिखाया गया और साथ ही पारंपरिक जनजातीय नृत्य भी देखने को मिला।
गोवा की झांकी में भी वैसी ही झलक देखने को मिली जिसके लिए वह देश और पूरी दुनिया में जाना जाता है। झांकी के आगे वाले हिस्से में एक मेढक गिटार के साथ नजर आया।
तेलंगाना की झांकी में राज्य के एक पुष्प त्योहार बथुकम्मा को दर्शाया गया।
ओडिशा की झांकी में भगवान लिंगराज की रुकुना रथ यात्रा को नजर आई। इस दौरान झांकी के साथ मौजूद लोग भक्ति भाव में दिखे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।