कांग्रेस ने शनिवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'भारत बचाओ' नाम से एक विशाल रैली की। सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा जैसे वरिष्ठ पार्टी नेताओं को सुनने के लिए यहां भारी भीड़ इकट्ठी हुई। कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम और महिला सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर मोदी सरकार पर हमला किया। यह, ऐसे समय में हुआ है जब बीजेपी शासित राज्य झारखंड में विधानसभा चुनाव चल रहा है।
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला किया और आरोप लगाते हुए कहा कि यह अधिनियम देश की आत्मा को तार- तार कर देगा।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और दिग्गज नेता राहुल गांधी ने शनिवार को यहां भाजपा की तरफ से की गई माफी की मांग पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि उनका नाम 'राहुल सावरकर' नहीं है, बल्कि राहुल गांधी है और वह कोई भी सच बोलने के लिए किसी तरह की कोई माफी नहीं मांगेंगे।
उन्होंने कहा कि माफी तो (प्रधानमंत्री) नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को देश से मांगनी चाहिए। राहुल ने यहां रामलीला मैदान में कांग्रेस की ओर से आयोजित 'भारत बचाओ रैली' में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित कर रहे थे।
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, 'पहले पूरी दुनिया हमारी तरफ देख रही थी क्योंकि विकास हो रहा था। आज बीजेपी की सरकार में रोजगार बढ़ने की बजाय घट रहा है। महंगाई बढ़ रही है। छोटे और मझोले व्यापारी परेशान हैं।'
भारत बचाओ रैली में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के अलावा हजारों पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया। इस रैली का आयोजन केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं को दर्शाने के मकसद से किया गया था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।