प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी को लखनऊ में देश के अब तक के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो DefExpo-2020 का उद्घाटन किया। इस दौरान उनके साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीडीएस बिपिन रावत भी नजर आए। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद रक्षा प्रदर्शनी में हथियारों को देखा।
यहां हम आपको ऐसे कुछ हथियार दिखाने जा रहे हैं जो डिफेंस एक्सपो 2020 में आकर्षण का केंद्र बने हैं। सबसे पहले धनुष तोप जो स्वदेशी तौर पर विकसित की गई है और करीब लंबी दूरी तक निशाना लगा सकती है।
देश में ही विकसित किया गया अर्जुन टैंक। जिसे डीआरडीओ ने विकसित किया है और यह भारतीय सेना का हिस्सा है।
एंटी सैटेलाइट मिसाइल। इसी मिसाइल ने बीते साल अंतरिक्ष में घूमते एक उपग्रह को नष्ट कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मिशन की सफलता के साथ भारत के अंतरिक्ष महाशक्ति बनने की घोषणा की थी।
वरुणास्त्र: यह एक टॉरपीडो है जिसे जहाज और पानी के अंदर पनडुब्बी से दागा जाता है।
अपने युद्ध कौशल का प्रदर्शन का प्रदर्शन करते भारत के सुरक्षा बल और अभियान में शामिल ध्रुव हेलीकॉप्टर।
भारतीय सेना को यौद्धा जो खास लिबाज की मदद से खुद को छिपाने में माहिर होते हैं।
एक्सपो में हवाई प्रदर्शन के दौरान एक साथ हवा में उड़ान भरते सूर्यकिरण प्रशिक्षण विमानों ने लोगों का मन मोह लिया।
आकाश मिसाइल सिस्टम, जो जमीन से हवा में उड़ रहे लक्ष्य पर निशाना साध सकती है। इसे भारत के डीआरडीओ ने विकसित किया है।
दक्षिण कोरिया की एक कंपनी के कुछ हेलीकॉप्टर जो अलग-अलग तरह के अभियानों में इस्तेमाल हो सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।