India Republic Day 2022 Celebration Photos: गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा है, देशवासी गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबे हुए हैं इस खास मौके पर राजधानी दिल्ली के राजपथ पर भव्य परेड का आयोजन किया गया। कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर के बीच इस बार गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जा रहा है, जिसके मद्देनजर लगातार दूसरी बार कोई विदेशी मेहमान इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल नहीं हुए पूरी दुनिया ने आज भारतीय सेना की ताकत देखी इसके अलावा अलग-अलग राज्यों की खूबसूरत झांकियां भी दिखाई गई।
गणतंत्र दिवस समारोह की भव्यता अलग ही अनुभूति प्रदान करने वाली है, जब देश के अलग-अलग हिस्सों की सांस्कृतिक विरासत की झलक भी देखने को मिली।
उत्तराखंड राज्य की झांकी भी खासी शानदार दिखी
हरियाणा की झांकी का आकर्षण 'गोल्ड मेडल' विनर नीरज चोपड़ा रहे
वायु सेना की झांकी का शीर्षक 'भारतीय वायु सेना, भविष्य के लिए परिवर्तन' है
राजपथ पर उत्तर प्रदेश की झांकी प्रदर्शित की गई, जिसमें काशी विश्वनाथ धाम की झलक देखने को मिली
परेड के दौरान भरत की सैन्य ताकत की झलक देखने को मिली
झांकी में मिग-21, जी-नेट, हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर और राफेल विमान के स्केल डाउन मॉडल के साथ-साथ अश्लेषा रडार भी प्रदर्शित किए गए हैं।
इस मौके पर आजादी के 75 साल होने पर 75 विमानों ने फ्लाईपास्ट किया और पहली बार पायलट के कॉकपिट से तस्वीरें दिखीं
राफेल, सुखोई, जगुआर, एमआई-17, सारंग, अपाचे और डकोटा जैसे पुराने और वर्तमान आधुनिक विमान फ्लाई-पास्ट में राहत, मेघना, एकलव्य, त्रिशूल, तिरंगा, विजय और अमृत सहित विभिन्न संयोजन (फॉर्मेशन) का प्रदर्शन किया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।