7वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने बर्फ से ढके लद्दाख के दुर्गम पहाड़ी इलाकों में योगाभ्यास किया। लद्दाख से आई तस्वीरें मन मोह लेने वाली हैं। हालांकि कड़ाके की ठंड के बीच वहां बने रहना अपने आप में एक चुनौती है, जिसका सामना हमारे सैन्य बलों के जवान रोजाना करते हैं।
पूर्वी लद्दाख के दुर्गम इलाकों में तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवानों ने पैंगोंग त्सो झील के किनारे योग किया।
ITBP के 'हिमवीरों' ने पूर्वी लद्दाख में 18,000 फुट की ऊंचाई पर योग किया।
पैंगोंग त्सो झील के किनारे योग करते आईटीबीपी के जवान।
पैंगोंग त्सो झील वही इलाका है, जहां बीते एक साल से चीन के साथ तनाव की स्थिति रही है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें India News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।