कोल्लम का जटायु नेशनल पार्क केरल के सबसे शानदार पर्यटन स्थलों में से एक है। पार्क की ऊंचाई से आप वेस्टर्न घाट की वादियों का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं। पार्क में जटायू कि एक विशाल मूर्ती बनाई गई है, जो रामायणकाल की याद दिलाती है। बता दें 150 फीट चौड़ी और 200 फीट लंबी इस स्क्लपचर का वर्णन पौराणिक ग्रंथों में भी मिलता है।
(All Photos: Instagram/Keral Tourism)
कुमारकोम केरल की खूबसूरती को बयां करता है। शीशे की तरह चमकता पानी का रंग, बीच के किनारे सटा हुआ रेस्टोरेंट और खूबसूरत रोमांटिक रिसॉर्ट्स वास्तव में इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है। यहां आप खूबसूरत नजारों के साथ वॉटर स्पोर्ट्स का भी लुत्फ उठा सकते हैं। ऐसे में यदि आप केरल घूमने की योजना बना रहे हैं तो इसे अपनी लिस्ट मेंं शामिल करना ना भूलें।
केरल और दक्षिण भारत के सबसे शानदार पर्यटन स्थलों में से एक वेम्बनाड झील पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है। यहां बीच में झील और तरफ नारियल के पेड़ और बसे छोटे छोटे घर पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। यदि आप हनीमून डेस्टीनेशन की तलाश में हैं या फिर रोमांटिक डेस्टिनेशन की सैर करना चाहते हैं तो यहां जाना ना भूलें।
केरल में स्थित मुन्नार चाय के बागान के लिए प्रसिद्ध है। चारों तरफ चाय की लहलहाती पत्तियों वास्तव में आपका दिल जीत लेंगी। यहां पर आप चाय बागान घूमने के साथ चाय की ताजी ताजी पत्तियां घर भी ला सकते हैं।
केरल का यह पर्यटन स्थल अपने सनसेट और आयुर्वेदिक बॉडी मसाज के लिए काफी मशहूर है। यहां पर साल भर लाखों की संख्या में पर्यटक सूर्यास्त का शानदार नजारा देखने और बॉडी मसाज के लिए आते हैं। यदि आप केरल के दौरे के दौरान सूर्यास्त का अद्भुत नजारा देखना चाहते हैं तो कोवलम की सैर करना ना भूलें।
यदि आप प्रकृति और वन प्रेमी हैं तो वागामोन की सैर करना ना भूलें। केरल के इस शानदार पर्यटन स्थल का नजारा आपने फिल्मों में भी देखा होगा। यहां स्थित मर्मला झरना केरल की खूबसूरती में चार चांद लगाती है।
केरल के इस शहर की खूबसूरती को लफ्जों में बयां कर पाना नामुमकिन है। वायनाड को केरल की खूबसूरती का जनक कहा जाता है। यहां धान की लहलहाती फसल आपका मनमोह लेगी, इसे धान के खेतों की भूमि भी कहा जाता है।
वर्कला मछलियों और झरनों के लिए देश दुनिया में काफी प्रसिद्ध है। यहां पर आप पैराग्लाइडिंग और पैरासेलिंग का शानदार नजारा देख सकते हैं। यह शहर पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
तिरुवंतपुरम से करीब 27 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पूवर केरल की खूबसूरती में चार चांद जड़ देता है। यह शहर अरब सागर और नेयार नदी के बीच स्थित है। यहां पर झरने से सरकता पानी और नारियल के बागान आपका दिल जीत लेेंगे। यदि आप केरल घूमने की योजना बना रहे हैं तो केरल के इन शानदार पर्यटन स्थल को अपनी सूची में शामिल करना ना भूलें अन्यथा आप केरल की सुंदरता को नहीं देख पाएंगे।