हर कोई क्लियर स्किन की चाहत रखता है। लेकिन आजकल की बिजी लाइफस्टाइल के चलते क्लियर त्वचा पाना बहुत मुश्किल हो गया है। दिनभर की थकान, प्रदूषण, तनाव और अनहेल्दी खान-पान के चलते स्किन और भी खराब होने लगती है। इसलिए इसका खास ख्याल रखना जरूरी होता है। ऐसा कई बार होता है कि जब आपको किसी इवेंट या पार्टी में जाना हो, उससे ठीक पहले चेहरे पर पिंपल निकल जाए। ऐसे में ये पिंपल आपके पूरे लुक को खराब कर सकता है। लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बताते हैं ऐसे आसान उपाय जिनसे रातभर में पिंपल गायब हो जाएगा।
बर्फ
बर्फ स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। ये ब्लड वेसल को टाइट करता है और किसी भी तरह की सूजन को भी कम कर देता है। इसलिए ये पिंपल पर जल्दी असर करता है। इसके लिए एक पतले कपड़े में आइस क्यूब बांधकर उसे पिंपल पर लगाएं। ऐसा दिनभर में 3-4 बार करें। पिंपल्स ठीक हो जाएगा।
शहद
शहद आपकी खूबसूरती बढ़ाने में मदद करता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। पिंपल पर थोड़ा-सा शहद लगाएं और इसे बैंडेड से कवर कर दें। रातभर इसे लगा रहने दें और सुबह हटाकर चेहरा धो लें।
बेकिंग सोडा
एक छोटा चम्मच बेकिंग सोडा लें और उसमें गुलाबजल व पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को पिंपल्स पर लगाएं। 5-7 मिनट बाद चेहरा धो लें। आपको पिंपल पर असर दिखने लगेगा।
नोट: इनमें से किसी भी प्रोडेक्ट को पहले टेस्ट कर लें और थोड़ी भी जलन या खुजली हो तो तुरंत इसे हटा दें।