लाइव टीवी

New Year Beauty Tips: न्यू ईयर पार्टी की कर रही हैं तैयारी, तो अपनाएं ये 5 ब्यूटी टिप्स

Updated Dec 31, 2019 | 07:00 IST | टाइम्स नाउ डिजिटल

साल 2020 का आगाज होने वाला है। ऐसे में न्‍यू ईयर की पार्टी का काफी लोग इंतजार कर रहे होंगे। अगर आप भी पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हैं तो आपको पता होना चाहिये ये खास ब्‍यूटी टिप्‍स...

Loading ...
1/ 5

चेहरे को करें हाइड्रेटे
चेहरे पर ग्‍लो तभी आता है जब वह पूरी तरह से हाइड्रेट रहता है। त्‍वचा को हइड्रेटेड रखने के लिए दिनभर में ढेर सारा पानी पिएं। 


 

2/ 5

क्‍लीजिंग 
सुबह उठ कर अपने चेहरे को क्‍लीजिंग मिल्‍क की मदद से साफ करें। उसके बाद चेहरे पर फेस वॉश का यूज करें जिससे बाकी की गंदगी निकल जाए। चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगाना न भूलें। ऐसा करने से आपकी त्वचा क्लीन और ग्लोइंग नजर आएगी। 
 

3/ 5

स्‍किन को करें स्‍क्रब 
त्वचा की क्लीनिंग के बाद उसे हल्‍के स्‍क्रब से एक्सफोलिएट करें। आप घर पर ही कॉफी से स्क्रब बना कर त्वचा को एक्सफोलिएट कर सकती हैं।
 

5/ 5

चेहरे पर लगाएं नेचुरल फेस पैक
चेहरे को नेचुरली खूबसूरत दिखाने के लिये दही और नींबू का रस मिक्‍स कर के लगाएं। फिर 20 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। दही स्किन से टैन को हटाती है और नींबू चेहरे की रंगत निखारने का काम करता है।
 

Chandrayaan 3