लाइव टीवी

शरीर को अंदर से मजबूत करती है तुलसी, क्‍या कोरोनावायरस को दूर रखने में करेगी मदद

मेधा चावला SENIOR ASSOCIATE EDITOR
Updated Mar 05, 2020 | 11:10 IST |

Can Tulsi Leaves stop Corovirus attack: घर में तुलसी का पौधा है तो इसके पत्‍ते सेहत सुधारने में मदद कर सकते हैं। जानें कैसे इस्‍तेमाल करना है आपको।

Loading ...
1/ 7

तुलसी के पत्‍तों को स्‍ट्रेस दूर करने वाला माना गया है। रोज तुलसी के 10-12 पत्‍ते चबाने से ब्‍लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है। साथ ही खून भी साफ होता है। 

2/ 7

तुलसी के कुछ पत्‍ते, थोड़ी अजवायन, जीरा, अमचूर, पुदीने के पत्‍ते और नमक को उबाल कर ठंडा कर लें। इस पानी को पीने से ड‍िहाइड्रेशन दूर करने में मदद मिलती है। 

3/ 7

अदरक, काली मिर्च, दालचीनी, छोटी इलायची और तुलसी के कुछ पत्‍तों को उबाल कर छान लें। रोजाना एक चौथाई कप पानी पीने से डेंगू और मलेर‍िया को दूर करने में मदद मिलती है। 

5/ 7

गुड़, नींबू का रस, पानी और तुलसी के पत्‍तों की चाय मौसमी बुखार और फ्लू को दूर करने में मदद करती है। 

6/ 7

चंदन पाउडर में तुलसी की ताजा पत्‍त‍ियों का रस मिलाएं। इस पेस्‍ट को माथे पर लगाने से स‍िर दर्द, गर्मी जैसी समस्‍याओं में आराम आता है। 

7/ 7

तुलसी, शहद और हल्‍दी को साथ लेने से सर्दी, जुकाम और खांसी दूर होती है। 
ड‍िस्‍क्‍लेमर : इस लेख में मौजूद जानकारी को डॉक्‍टर की सलाह के व‍िकल्‍प के तौर पर न लें। तबीयत खराब होने पर च‍िक‍ित्‍सक से परार्मश लें। 

Chandrayaan 3