- मुंबई से गोरखपुर के बीच चली 12 समर स्पेशल ट्रेनें
- 16 मई से 3 जून के बीच चलेंगी ये ट्रेनें
- ट्रेनों में 14 मई से शुरू हुई टिकट बुकिंग
Mumbai Summer Special Trains: गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं, जिसके साथ ही ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। इस समय सबसे ज्यादा भीड़ मुंबई से यूपी की तरफ आने वाली ट्रेनों में है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेगुलर ट्रेनों के अलावा मध्य रेलवे ने सैकड़ों समर स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुम्बई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) और गोरखपुर के बीच 12 अतिरिक्त सुपरफास्ट साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है।
हालांकि इन ट्रेनों में सफर करने के लिए यात्रियों को कुछ अतिरिक्त भुगतान करना पड़ेगा। बता दें कि मध्य रेलवे ने मई माह से पहले ही यूपी के कई शहरों के लिए अतिरिक्त समर स्पेशल ट्रेनें चला रखी हैं। अब इस कड़ी में 12 और ट्रेनें जुड़ गई हैं। ये ट्रेनें 20 मई से शुरू होने जा रही हैं।
यह हैं समर स्पेशल ट्रेनें
एलटीटी से 02103 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 16 मई से 30 मई (3 सेवाएं) प्रत्येक सोमवार को 5.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 5.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। वहीं 02104 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 18 मई से 1 जून (3 सेवाएं) तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से 3 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 1.15 बजे एलटीटी पहुंचेगी। इसी तरह 02105 सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल 18 मई से 1 जून (3 सेवाएं) तक प्रत्येक बुधवार को एलटीटी से 5.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 5.15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। इसी तरह बाकी ट्रेनें भी एलटीटी और गोरखपुर के बीच 20 मई से 3 जून के बीच चलेंगी। इन ट्रेनों को अलग-अलग दिन और समय के अनुसार चलाया जाएगा।
ट्रेनों में 14 मई से बुकिंग शुरू
इन सभी समर स्पेशल ट्रेनों में रेलवे द्वारा 14 मई से बुकिंग शुरू कर दी गई है। इन ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्री पीआरएस और www.irctc.co.in पर जाकर अपनी सीट बुक कर सकते हैं। इन ट्रेनों के विभिन्न स्टेशनों पर ठहराव व समय की पूरी जानकारी www.enquiry.indianrail.gov.in पर मिल जाएगी।