- मुंबई जैसे बड़े शहर में सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का मौका
- 25 अप्रैल को बड़े स्तर पर नीलामी करेगा बैंक ऑफ इंडिया
- घर, फ्लैट या दुकान, हर तरह की प्रॉपर्टी होगी नीलाम
Mumbai Property Auction: अगर आप मुंबई जैसे महंगे शहर में कम कीमत में घर या कोई प्रॉपर्टी तलाश रहे हैं, तो शायद 25 अप्रैल को आपका ये सपना पूरा हो जाए। जी, हां बैंक ऑफ इंडिया 25 अप्रैल को अपनी कुछ प्रॉपर्टीज की नीलामी करेगा, जिसमें आपको अच्छी डील हाथ लग सकती है। सबसे खास बात है कि, इस नीलामी में फ्लैट, प्लॉट पर बने भवन, ऑफिस स्पेस, खाली प्लॉट, इंडस्ट्रियल प्लॉट और दुकानें शामिल हैं। ये नीलामी सिर्फ मुंबई ही नहीं बल्कि देश के बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता जैसे अन्य बड़े शहरों में भी आयोजित होगी।
अगर आप इस नीलामी में शामिल होना चाहते हैं, तो बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नीलामी 25 अप्रैल को सुबह 11 बजे शुरू हो जाएगी। बैंक ऑफ इंडिया की इस नीलामी में 150 से भी ज्यादा प्रॉपर्टीज नीलाम होंगी जिनमें घर, फ्लैट, प्लॉट, दुकान सब शामिल होंगे।
महंगी प्राॅपर्टी कम दाम में
अगर किसी डील पर आपकी बात बनती है तो, ये काफी फायदे का सौदा हो सकता है। हालांकि इससे अधिक प्रॉपर्टी की जानकारी के लिए आपको नीलामी में शामिल होना होगा। सबसे अच्छी बात है कि, बड़े शहरों में होने के बावजूद इन प्रॉपर्टीज की कीमत 47 लाख से शुरू होकर 1.17 करोड़ रुपये तक है। इसमें आपको अपनी पसंद की प्रॉपर्टी मिल सकती है।
आपके पास है सुनहरा मौका
आपको बता दें कि, बैंक की ओर जिन प्रॉपर्टीज को नीलाम किया जा रहा है, ये वो प्रॉपर्टी हैं, जिनके ऊपर बैंक से लोन लिया गया था, लेकिन चुकाया नहीं गया। ऐसे में बैंक ने ये प्रॉपर्टी जब्त कर ली, जिन्हें अब नीलाम किया जाएगा। खास बात ये है कि, इन प्रॉपर्टीज की कीमत होती तो ज्यादा है, लेकिन नीलामी में ये सस्ते दाम में बेची जाती हैं। इसलिए आपके पास मौका है कि, आप अपनी पसंद की प्रॉपर्टी कम दाम में खरीद सकते हैं।