- अभिनेत्री तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप के ठिकानों पर दो दिन तक हुई छापेमारी
- इनकम टैक्स का दावा, तापसी पन्नू के पास से पांच करोड़ नकद मिले
- आय और व्यय के साथ साथ दस्तावेजों में कई तरह की खामियां
मुंबई। इनकम टैक्स ने दो दिन की छापेमारी के बाद बड़ा बयान दिया है। इनकम टैक्स का कहना है कि तापसी पन्नू, अनुराग कश्यप और विकास बहल के ठिकानों में छापेमारी के बाद बड़े सबूत मिलें हैं। विभाग का कहना है कि आय और व्यय के बीच बड़ा गैप है। कुछ इस तरह के सवाल किए गए थे जिसका सही सही जवाब नहीं मिल सका। इसके साथ ही जो कैश रिसिट मिली हैं उसके मुताबिक तापसी पन्नू ने पांच करोड़ कैश में लिए थे।
तापसी पन्नू के संबंध में इनकम टैक्स का बड़ा दावा
आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हेरफेर से संबंधित साक्ष्य, प्रोडक्शन हाउस के शेयर लेन-देन का कम मूल्यांकन, लगभग 350 करोड़ का मामला बन रहा और जांच के दायरे को और आगे बढ़ाया जा रहा है। अभिनेत्री द्वारा 5 करोड़ रुपये की नकद प्राप्ति के साक्ष्य बरामद किए गए हैं।इसके अलावा, प्रमुख निर्मााताओं और निर्देशक द्वारा संबंधित चिंताओं के लिए गैर-वास्तविक फर्जी व्यय के बारे में 20 करोड़ रुपये का कर पाया गया है। अभिनेत्री तापसी पन्नू के मामले में भी इसी तरह की जानकारी सामने आई है।
छापेमारी के बारे में इनकम टैक्स का बयान
- दो दिन की छापेमारी के बाद इनकम टैक्स का बयान, टैक्स चोरी के सबूत मिले
- घर दफ्तर मिलाकर 28 जगहों पर छापेमारी हुई
- अभिनेत्री के पास पांच करोड़ नकद प्राप्ति के सबूत मिले
- मुंबई, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में छापेमारी
- 350 करोड़ टैक्स चोरी का है मामला
- अनुराग कश्यप, तापसी पन्नू और विकास बहल के यहां हुई थी छापेमारी
3 और 4 मार्च दो दिन तक हुई रेड
आई-टी विभाग खोज और सर्वेक्षण कार्यों को अंजाम दे रहा है जो मुंबई में 2 प्रमुख फिल्म निर्माण कंपनियों, एक अग्रणी अभिनेत्री और दो प्रतिभा प्रबंधन कंपनियों में 3 मार्च को शुरू हुआ था। मुंबई, पुणे, दिल्ली और हैदराबाद में तलाशी अभियान चलाया गया। आयकर विभाग का कहना है कि छापेमारी की प्रक्रिया में जो सबूत मिले हैं उसकी गहराई से जांच की जा रही है और उसके आधार पर जांच को आगे बढ़ाया जाएगा।