- ओएचई वायर टूटने से लोकल ट्रेनों का संचालन प्रभावित
- पूरे दिन लोकल ट्रेनें 10 से 15 मिनट देरी से चली
- ऑफिस जाने वाले यात्री पटरियों पर चलकर रेलवे स्टेशन पहुंचे
Mumbai Local Breakdown: मुंबई की लाइफ लाइन लोकल ट्रेन सोमवार सुबह पटरियों पर थम गई। बोरीवली स्टेशन के पास एक ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) तार टूट जाने के कारण घंटो सभी लोकल ट्रेन सेवाएं और लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन पूरी तरह से ठप रहा। पश्चिम रेलवे ने जानकारी दी है कि, दहिसर और बोरीवली स्टेशन के बीच ओएचई खराब होने के कारण सभी लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई हैं, इन ट्रेनों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
दरअसल, बोरीवली से विरार जाने वाली रेलवे रूट का सुबह करीब 5:50 बजे ओवरहेड बिजली के तार टूट गए थे। वायर टूटने से बोरीवली से विरार की तरफ आने-जाने वाली फ़ास्ट लोकल ट्रेनें बंद हो गईं। इस कारण करीब आधे घंटे से विरार टू बोरीवली और बोरीवली टू विरार की फास्ट लोकल सेवा बंद रहीं। इस घटना के कारण सभी लोकल ट्रेनें 10 से 15 मिनट देरी से चली। वहीं फंसे हुए यात्री पटरियों पर चलकर अपने गंत्वय की तरफ जाते दिखे।
रेलवे ने ट्विट कर दी जानकारी
पश्चिम रेलवे ने इस घटना की जानकारी ट्विटर कर देते हुए कहा कि, "दहिसर-बोरीवली के बीच सुबह 5:50 बजे ओवरहेड इलेक्ट्रिक वायर टूटने के कारण लोकल ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। ट्रेनों को दूसरे लाइन के माध्यम से डायवर्ट किया जा रहा है। लोकल ट्रेनें 15 मिनट की देरी से चल रही है। रेलवे द्वारा जल्द से जल्द लाइन सही करने का कार्य चल रहा है। जो जल्द ही इसे पूरा कर लिया जाएगा। इस असुविधा का गहरा खेद है।"
पैदल ही पटरियों पर चलते नजर आए यात्री
बता दें कि, मुंबई की लोकल यहां की लाइफ लाइन है। लोकल ट्रेनों से प्रतिदिन करीब 85 लाख लोग सफर करते हैं। इस घटना के बाद कई यात्री ट्रेनों से उतर गए और अपने ऑफिस तक पहुंचने के लिए पटरियों पर पैदल चल पड़े। पटरियों पर पैदल चलते हुए यात्रियों की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने लगीं। हालांकि रेलवे द्वारा सुबह करीब 7:30 बजे इस तकनीकी खामी को ठीक कर दिया गया।