- कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन दे रहा है वैक्सीन को भी चकमा
- मुंबई में एक शख्स जो फाइजर वैक्सीन की तीन डोज ले चुका था, आया ओमिक्रॉन की चपेट में
- मुंबई में ओमिक्रॉन के 15 से 13 मरीजों को मिली अस्पताल से छुट्टी
मुंबई: बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने एक विज्ञप्ति में कहा कि न्यूयॉर्क से लौटे 29 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार को मुंबई में ओमाइक्रोन वैरिएंट पॉजिटिव निकला है। जो शख्स ओमिक्रॉन पॉजिटिव निकला है उसमें किसी तरह के लक्षण नहीं थे और उसने फाइजर के कोरोनावायरस वैक्सीन की तीन खुराक ली थी। यह शख्स 9 नवंबर को हवाई अड्डे पर किए गए एक परीक्षण में कोविड -19 पॉजिटिव निकला था, जिसके बाद उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए।
15 में से 13 रोगियों को मिली छुट्टी
बीएमसी ने कहा कि उनके दो उच्च जोखिम वाले संपर्कों में कोरोनावायरस की निगेटिव रिपोर्ट आई है। बीएमसी ने विज्ञप्ति में कहा, 'मरीज को एहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके कोई लक्षण नहीं हैं।' आपको बता दें देश की आर्थिक राजधानी में पाए जाने वाले ओमिक्रॉन रोगियों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है, जिनमें पांच मुंबई से बाहर के हैं। लेकिन इनमें से 13 मरीजों को पहले ही अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है। शहर में अब तक पाए गए 15 ओमिक्रॉन रोगियों में से किसी ने भी गंभीर लक्षण नहीं बताए हैं।
ये भी पढ़ें: Omicron:पश्चिम बंगाल में सामने आया ओमिक्रॉन का पहला केस, 7 साल का बच्चा मिला पॉजिटिव
धारा 144 लागू
ओमिकॉन के खौफ के बीच, मुंबई पुलिस ने कहा है कि शहर में सीआरपीसी (आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी और बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके।
पुलिस ने यह भी कहा कि किसी आयोजन स्थल पर केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक लोगों को किसी कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी और कार्यक्रमों के आयोजकों का पूर्ण टीकाकरण होना अनिवार्य होगा।