मुंबई: मुंबई के कालबादेवी में गुरुवार को मरम्मत कार्यों के दौरान इमारत का एक हिस्सा गिर गया। अब तक किसी के घायल होने की खबर नहीं है। कुर्ला में चार मंजिला इमारत के गिरने के तीन दिन बाद यह हादसा सामने आया। इस हादसे में 19 लोगों की मौत हो गई थी।
कुर्ला में हुए हादसे में मुंबई पुलिस ने बताया था कि इमारत गिरने से 15 लोग घायल हो गए और कुल 19 की मौत हो गई। पुलिस ने अन्य लैंड लॉर्ड्स और एक दिलीप विश्वास के खिलाफ आईपीसी की धारा 304(2), 308, 337, 338 और 34 के तहत एफआईआर दर्ज की थी।
तब महाराष्ट्र के मंत्री सुभाष देसाई ने मृतक के परिवार को 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की थी। उन्होंने यह भी कहा कि घटना की जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।