- जोमैटो कर्मचारी ने घर से किया पालूत डॉग को किडनैप
- पुलिस ने वंदना शाह की शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया
पुणे: आपने गाड़ी, जेवर, पैसा, सामान और यहां तक की बच्चा चोरी होने की बात सुनी और देखी होगी। लेकिन क्या आपने कभी डॉग चोरी की बात सुनी है और वो भी फूड डिलीवरी एप जोमैटो (Zomato) के कर्मचारी द्वारा। सुनकर बड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन यकीन मानिए ये बात सच है। ये विचित्र करने वाली घटना सामने आई है महाराष्ट्र के पुणे से जहां पर फूड डिलीवरी एप जोमैटो के कर्मचारी ने एक डॉग को चोरी कर लिया।
इस घटना की जानकारी वंदना ने अपने ट्विटर पर दी। वंदना ट्वीट करते हुए लिखा, 'तुषार नाम के शख्स ने मेरे डॉग का किडनैप (Kidnapped) कर लिया। प्लीज जोमैटो को अनइंस्टॉल (Uninstall) कर दीजिए जब तक वो मेरे डॉग को सुरक्षित न पहुंचा दे।'
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, डॉग 'डोटू' (Dottu) को आखिरी बार उसे घर-सह-कारखाने के परिसर के अंदर खेलते देखा गया था। शाह ने बहुत देर तक डॉग को खोजा लेकिन वो नहीं मिला। इसके बाद शाह को पता चला कि डॉग को फूड डिलीवरी एप का कर्मचारी ले गया है।
इतना ही नहीं, शाह ने एक व्यक्ति के साथ दोटू की तस्वीर भी देखी, जो जोमैटो फूड डिलीवरी मैन निकला और उसकी पहचान तुषार के रूप में की गई। वंदना ने कहा, 'तुषार ने माना कि वो डॉग को लेकर गया है। लेकिन वो उसे लौटाने को तैयार नहीं था और जब उससे डॉग को वापस करने की बात कही गई, तो वो बहाने बनाने लगा। उसने कहा कि डॉग को गांव भेज दिया गया है।'
रिपोर्ट्स के मुताबिक, परेशान होकर वंदना शाह ने मामले की सूचना पुलिस को दी और उन्होंने मदद का वादा भी किया, लेकिन शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। हालांकि बाद में डॉग मिला गया। डॉग मिलने की सूचना वंदना ने ट्वीट करके दी और लिखा, '48 घंटे उसे ट्रैक करने के बाद हमें डोटू मिल गया। जोमौटो ने अभी तक हमारी मदद नहीं की। अत: सत्य औऱ मानवता की जीत हुई।'