- ग्रेटर नोएडा में अवैध केसिनो का हुआ भांडाफोड़
- केसिनो में लाखों का खेल कर रहीं चार 'लेडी गैंबलर' गिरफ्तार
- नोएडा पुलिस ने दस आरोपियों को किया गिरफ्तार
Greater Noida Illegal Casinos: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के थाना बिसरख पुलिस ने साया जोन सोसायटी गौर सिटी फर्स्ट क्षेत्र में एक फ्लैट में अवैध रूप से चल रहे केसीनो पर छापा मारकर मौके से चार लड़कियों समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस केसीनों का संचालन करने वाले मास्टर माइंड सुदीप यादव, सुनील त्यागी फरार हो गए, जिनकी तलाश फिलहाल पुलिस कर रही है। पुलिस को छापे के दौरान केसिनो से एक लाख रुपये नगद, केसीनो टेबल तीन ताश की गड्डी, 3145 क्वाइन, और अंग्रेजी शराब की बोतले वैलेंटाइन बरामद हुई हैं। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अवैध धंधे चलने के कई मामले आते रहे हैं। चीनी नागरिक द्वारा ग्रेटर नोएडा में पब खोलकर संदिग्ध गतिविधियां संचालित करने के मामले की जाँच पुलिस कर ही रही है, इस बीच गोवा के एक केसीनो गुप से फ्रैंचायजी लेकर साया जोन सोसाइटी में अवैध केसीनो चलने का मामला सामने आया है। यह कसीनों चालाने के लिए गोवा से केसीनो चलाने के लिए 4 लड़कियों को भी बुलाया गया था।
10 लोगों को किया गया मौके से गिरफ्तार
नोएडा सेंट्रल के डीसीपी हरीशचंद्र ने बताया कि एक सूचना पुलिस को मिली थी कि साया जोन सोसायटी गौर सिटी फर्स्ट क्षेत्र से फ्लैट 2018 में अवैध कसीनो का कारोबार चल रहा है। जिसके बाद पुलिस ने फ्लैट पर छापा मार कर रिया पत्नी रवि, चीजा खडका पुत्री बल बहादुर खडका, शिवा थापा पुत्री बल बहादुर थापा, सुनीता आले पुत्री बुद्धालामा समेत 10 अन्य लोगों व संचालक तरुण प्रताप सिहं, रवि, सोभित कुमार, शिव भगवान, रितिक, विभोर शर्मा को मौके से गिरफ्तार किया है।
गोवा से ट्रेनिक प्राप्त लड़कियों से चलवाया जाता था कैसीनो
नोएडा सेंट्रल डीसीपी हरीशचंद्र ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक लाख रूपये नकद, तीन ताश की गड्डी, 3145 कॉइन, दो केसीनो टेबल, 4 डीलर बटन व दो अंग्रेजी शराब की बोतल वैलेंटाइंस बरामद की गयी है। डीसीपी ने आगे बताया कि इस कसीनों के संचालन करने वाले मास्टर माइंड सुदीप यादव, सुनील त्यागी फरार हैं। गोवा के एक केसीनो ग्रुप से फ्रैंचायजी लेकर केसीनों चलाया जा रहा था। साथ ही केसीनो को चलाने के लिए गोवा से ट्रेन्ड 4 लड़कियों को भी बुलाया गया था।