लाइव टीवी

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा वासियों के लिए खुशखबरी, 'ट्रैक’ ऐप से जानें कितनी देर में पहुंचेगी लोकल बस

Updated Mar 26, 2022 | 14:04 IST

Track Local Bus: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सभी सभी लोकल बसों में जीपीएस लगवा दिए हैं। अब ऐप जरिए बस के लोकेशन और आने-जाने का सटीक समय पता कर सकते हैं।

Loading ...
सभी लोकल बसों में जीपीएस लगाए गए हैं।
मुख्य बातें
  • ग्रेटर नोएडा के रहने वालों को यात्रा में मिलेगी सहूलियत
  • ट्रैक नाम के ऐप को प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में कर सकते हैं डाउनलोड
  • ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सभी 10 बसों में लगवाए हैं जीपीएस

Greater Noida Bus Service:  ग्रेटर नोएडा में लोकल बस आपके पास कितनी देर में पहुंचेगी, यह जानकारी अब आप ऐप के जरिए प्राप्त कर सकते हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सभी लोकल बसों में जीपीएस लगवा दिया है। उसे “ट्रैक” नाम के ऐप से कनेक्ट कर दिया है। इससे आप बसों के आने-जाने का सटीक टाइम पता कर सकते हैं। दरअसल, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व रोडवेज की संयुक्त पहल से बीते छह जनवरी को स्थानीय बस सेवा शुरू की गई है। ग्रेटर नोएडा के पांच रूटों पर स्थानीय बस सेवा शुरू हुई है।

पहला और दूसरा रुट 

पहला रूट कासना बस डिपो से ननुआ का राजपुर तक वाया सिरसा, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का दफ्तर, तिलपता चौक, सूरजपुर, एलजी चौक और परी चौक है। इस रूट की पहली बस सुबह 6.15 बजे से चलती है. इसके बाद 9.45 बजे और फिर 13.15 बजे चलती है। दूसरा रूट ग्रेटर नोएडा डिपो से ननवा का राजपुर वाया सिरसा, ग्रेटर  नोएडा प्राधिकरण का दफ्तर, तिलपता चौक, किसान चौक, सूरजपुर, एलजी चौक और परी चौक है। इस रूट की पहली बस डिपो से 6.30 बजे चलती है। इसके बाद 10.45 बजे चलती है।

तीसरे रुट पर ऐसे चलेंगी बस 

तीसरा रूट कासना बस डिपो से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण व जगत फार्म होते हुए ग्रेटर नोएडा डिपो तक है। इस रूट की पहली बस डिपो से 8.30 बजे, 9.45 बजे, 11 बजे, 12.15 बजे, 13.30 बजे,  14.45 बजे, 16 बजे, 17.15 बजे चलती है। चौथा रूट ग्रेटर नोएडा डिपो से वाया घरबरा व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण होते हुए ग्रेटर नोएडा डिपो तक है। इस रूट पर डिपो से पहली बस सुबह 7 बजे, 9.15 बजे, 11.30 बजे, 13.45 बजे और फिर 16.00 बजे चलती है। पांचवां रूट ग्रेटर नोएडा से हिंडन ब्रिज व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण होते हुए वापस ग्रेटर नोएडा डिपो तक है। इस रूट की पहली बस सुबह 7.45 बजे और फिर 11.45 बजे चलती है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण के निर्देश पर स्थानीय बस सेवा के प्रभारी सलिल यादव ने सभी 10 बसों में जीपीएस लगवा दिया गया है। यात्रियों को इन बसों की सही लोकेशन व टाइमिंग पता चल सके, इसके लिए प्राधिकरण ने ट्रैक नाम से ऐप तैयार कराया है। इसे आप प्ले स्टोर से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं।