- 15,000 बच्चों और किशोरों को अभी तक कोविड-19 का टीका नहीं लगा
- 102 स्कूलों में अगले दस दिनों तक टीकाकरण शिविर
- 15-17 आयु वर्ग के है लगभग 10,000 बच्चें
Noida Covid 19 Vaccine Camp: पिछले दो सालों से पूरी दुनिया कोरोना महामारी का सामना कर रही है। अब तक इस बीमारी से लाखों लोग अपनी और करीबियों को जान गवां चुके हैं। ऐसा ही हाल भारत के कई हिस्सों में देखने को मिला है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हर किसी को हैरान और परेशान कर दिया था। बीते कुछ वक्त से एक बार फिर से दिल्ली एनसीआर के अंदर कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं। इसको ध्यान में रखते हुए नोएडा स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण अभियान शुरू किया है।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि, वह जिले के 102 स्कूलों में अगले दस दिनों तक टीकाकरण शिविर आयोजित करेगा। यह शिविर में वहां लगाए जाएंगे, जहां करीब 15,000 बच्चों और किशोरों को अभी तक कोविड-19 के टीके का पहला टीका भी नहीं लग पाया है।
सरकारी और निजी स्कूलों में नियोजित टीकाकरण शिविर
स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 15-17 आयु वर्ग के लगभग 10,000 बच्चों और 12-14 वर्ग के करीब 5,200 बच्चों को टीका नहीं लगाया गया है। वहीं लगभग 34,000 किशोरों (15-17 आयु वर्ग) और 24,000 अन्य बच्चों (12-14 वर्ग) को आंशिक रूप से टीका लगाया गया है, लेकिन उन्होंने अभी तक अपना दूसरा शॉट नहीं लिया है। जिले के कोविड-19 टीकाकरण अभियान के प्रभारी डॉ सुमित यादव ने कहा है कि, 34,000 में से 15-17 आयु वर्ग के लगभग 24,363 बच्चों ने 100 दिनों से ज्यादा वक्त में अपनी दूसरी खुराक ली है। इस अंतर को खत्म करने के लिए अधिकारियों ने गौतमबुद्धनगर में सरकारी और निजी स्कूलों में नियोजित टीकाकरण शिविर लगाने का फैसला किया है।
छात्रों के लिए 100% कवरेज सुनिश्चित
इस बारे में गौतमबुद्धनगर के उप टीकाकरण अधिकारी डॉ उबैद ने कहा है कि, हम जिले में 100 से ज्यादा कोविड - 19 टीकाकरण शिविरों का आयोजन कर रहे हैं। आने वाले 10 दिनों के लिए यह शिविर उन छात्रों के लिए 100% कवरेज सुनिश्चित करते हैं जो टीकाकरण की पहली और दूसरी खुराक के लिए छूट गए हैं। नोएडा स्वास्थ्य विभाग ने यह भी कहा है कि, छात्रों को टीकाकरण के लिए प्रेरित और जागरूक करने के लिए स्कूलों में पोस्टर लगाए जाएंगे।