बिहार में एक सप्ताह से आफत की बारिश हो रही है। बारिश के कारण भयंकर बाढ़ की स्थिति आ गई है। आफत की बारिश के कारण लोगों का काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, केंद्र सरकार और राज्य की तरफ से राहत कार्य जारी है। बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस गया है और लोगों को रेसक्यू करके सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है। पटना के राजेंद्र नगर में पानी लोगों के घरों में घुस गया और तस्वीर में देख सकते हैं कि नौबत इतनी बुरी हो गई है कि बारिश के पानी के कारण घर भी बहुत हद तक डूब गए हैं।
ये तस्वीर पटना के आर्य कुमार की सड़क है जिसमें देख सकते हैं कि लोगों को कितनी भयंकर मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के कारण गाड़ियां भी बहुत हद तक डूब गई हैं।
पूरे राज्य में राहत कार्य जारी हैं। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम लगातार बचाव कार्य में जुटे हैं और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहें हैं।
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम लगातार रेसक्यू ऑपरेशन में जुटे हैं और बाढ़ प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों में पहुंचाने में लगे हैं।
पूरे राज्य में हो रही बारिश के कारण हाहाकार मचा है। लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित है। बिहार के कई शहर पानी- पानी हो गए हैं।
बारिश का पानी घरों,दुकानो,स्कूलों, कोचिंग इंस्ट्रीट्यूट, हॉस्पिटल में घुस गया है। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सरकार पूरी तरह से इन स्थितियों पर नजर बनाए हुए है और लगातार राहत कार्य के लिए प्रय़ास कर रही है।
तस्वीर में देख सकते हैं कि किस तरह बारिश का पानी एक शो रूम में घुस गया है।
बिहार में आई बारिश के कारण मरीजों का भी हाल- बेहाल हो गया है। बारिश का पानी हॉस्पिटल में घुस गया और मरीजों को भयंकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भयंकर बाढ़ के कारण बिहार के कई राज्य बुरी तरह से प्रभावित हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक करीब 29 लोगों की मौत बिहार में बाढ़ के कारण हो चुकी है। वहीं, मौसम विभाग ने बारिश के मद्देनजर बिहार के 14 जिलों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।
बिहार सरकार लगातार लोगों की मदद करने में जुटी है। सरकार लोगों को प्रभावित लोगों को खाने का सामान भी उपलब्ध करा रही है। वहीं, बाढ़ के मद्देनजर राज्य में स्कूल- कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। तस्वीर में देख सकते है कि पटना के कंकरबाग इलाके में जेसीबी मशीनों और ट्रैक्टरों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है।
पढ़िए Patna के सभी अपडेट Times Now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।