Chahat Kakkar punjabi song Kaju Ganna Video
Chahat Kakkar punjabi song Kaju Video: पंजाबी अदाकारा चाहत कक्कड़ का नया गाना काजू रिलीज हो गया है। गाने में उनकी दिलकश अदाएं फैंस को दीवाना बना रही हैं। गाने में दिखाया गया है कि चाहत अपनी दोस्त के साथ काजू खाते हुए जा रही होती हैं और एक लड़के से टकराकर उनके काजू गिर जाते हैं।
लड़का उनसे माफी मांगता है लेकिन चाहत का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है। बाद में लड़का उन्हें मनाने की लाख कोशिशें करता हैं। लड़के की ये कोशिशें काफी क्यूट होती हैं जिनसे चाहत का दिल पसीज जाता है और दोनों के बीच प्यार हो जाता है। ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।