Tere Naal Naal (Official Video)
Punjabi Song Tere Naal Naal: पंजाबी सिंगर अमर सेहंबी का नया गाना रिलीज हो गया है। इस गाने का टाइटल है तेरा नाल-नाल। गाने में खुशी चौधरी नजर आ रही हैं। गाने को तीन दिन के अंदर 35 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इस गाने को अमर सेहंबी ने अपनी आवाज दी है। वहीं, इसके लिरिक्स गिल रानुटा ने लिखे हैं। वहीं, इसका म्युजिक ब्रावो ने दिया है। गाने को जसवीरपाल सिंह और जगजीत पाल सिंह ने प्रोड्यूस किया था। वहीं, गैरी देओल ने इस गाने को डायरेक्ट किया है। आप इस गाने को जस रिकॉर्ड्स यूट्यूब पर सुन सकते हैं।