पंजाबी गायकों में मशहूर सिंगर गैरी संधू का गाना आते ही उनके फैंस ने उनको बधाई देते हुए उनके इस गाने का जोरों शोरों से स्वागत किया है। 13 साल की उम्र से कविश्री सीखने वाले गैरी संधू ने अपने कैरियर में 'दिल दे दे', 'ईगो', 'लड्डू', 'इनलीगल वेपन' जैसे सुपरहिट गाने दिए हैं। कहा जाता है कि गैरी संधू पढ़ाई में ज्यादा अच्छे नहीं थे लेकिन उनको गाने का बहुत शौक था, इसीलिए बचपन के दिनों में वह अपने दोस्त के साथ गुरुद्वारा साहिब में गाते थे। गैरी संधू अपने गाने खुद लिखते हैं और बाकी गानों की तरह इस गाने को भी उन्होंने खुद लिखा है और गाया है। हालांकि, इस गाने में नसीबो लाल ने भी अपनी आवाज दी है जो प्रशंसकों को काफी पसंद आ रही है। गैरी संधू और यासीन की जोड़ी इस गाने में बहुत सुंदर लग रही है।