- भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जेएससीए स्टेडियम मैच के आयोजन को दे दी है मंजूरी
- तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा
- बीसीसीआई ने गुरुवार की देर रात की है सीरीज की घोषणा
Ranchi Cricket Stadium: राजधानी के लोगों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से एक सौगात मिली है। खेल प्रेमियों के लिए यह सौगात से कम नहीं है, क्योंकि छह अक्टूबर को शहर स्थित जेएससीए स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच खेला जाएगा। बीसीसीआई ने गुरुवार की देर रात इस सीरीज की घोषणा की है। इसमें अक्टूबर में साउथ अफ्रीका के साथ इंडियन टीम का मुकाबला होना है।
तीन मैचों के वनडे सीरीज का पहला मैच छह अक्टूबर को रांची के जेएसीए स्टेडियम में ही खेला जाएगा। नौ अक्टूबर को लखनऊ में दूसरा मैच और 11 अक्टूबर को दिल्ली स्टेडियम में तीसरा मैच खेला जाना है।
लखनऊ करेगा एक मैच की मेजबानी
बीसीसीआई के शिड्यूल के मुताबिक, वनडे सीरीज के एक मैच की मेजबानी लखनऊ करेगा। सीरीज का दूसरा मैच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित अटल बिहार वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला जाना है। यह मैच नौ अक्टूबर को होगा। इससे पहले भारतीय टीम विश्व कप की तैयारियों का समापन दक्षिण अफ्रीका के तीन और टी-20 मैच के साथ करेगी। 28 सितंबर को त्रिवेंद्रम में, एक अक्टूबर को गुवाहाटी में और तीन अक्टूबर को इंदौर में मैच होगा।
जेएससीए स्टेडियम की खासियत
रांची में बना जेएससीए स्टेडियम की डिजाइन काफी अलग है। साल के सबसे छोटे दिन भी यहां शाम 4:45 बजे से पहले मैदान के पिचों पर छाया नहीं आती। स्टेडियम की दर्शक गैलरी की शेड की छाया पिच पर नहीं जाती। ऐसा दूसरे स्टेडियम में नहीं है। इस कारण खेल में किसी तरह की परेशानी नहीं होती। स्टेडियम में ही हिल एरिया है। मैदान के अंदर ईस्ट और वेस्ट में हिल एरिया है। यह पूरी तरह से खुला हुआ है। यह देश का पहला स्टेडियम है, जिसका हिल एरिया ओपन है।
आईसीसी की टीम ने इंटरनेशनल मैच के लिए दी थी मंजूरी
इस स्टेडियम को आईसीसी की टीम ने निरीक्षण के बाद एक बार मंजूरी दी थी। टीम के सदस्य स्टेडियम की व्यवस्था और खूबियों से इतने प्रभावित हुए कि, यहां तत्काल इंटरनेशनल मैच के आयोजन का डेट रिलीज कर दी थी। पहली बार यहां 19 जनवरी 2013 को मैच खेला गया था।