- ट्रेनों में लगेंगे एलएसएलआरडी कोच
- हर ट्रेन में 31 सीटों का इजाफा
- कुल 1,302 सीटें बढ़ीं
East Central Railway: दरअसल, पूर्व मध्य रेलवे ने एलएचबी कोच लगाकर चलने वाली ट्रेनों की सीटों में बढ़ोतरी की है। एलएचबी कोचों में एलएसएलआरडी की सुविधा शामिल कर ऐसा किया गया है। रेलवे के नियमानुसार एलएचबी कोच वाली ट्रेन से एक पावरकार हटाया गया। उसमें एलएसएलआरडी कोच लगाया जा रहा है। पूर्व में एलएचबी कोच में दो पावर कार लगे रहते थे। इस बारे में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जलसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि, यात्रियों की सुविधा के लिए ऐसा किया गया है। ट्रेन से एक पावर कार हटाकर एक एलएसएलआरडी कोच लग रहा है।
पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी के मुताबिक 30 जोड़ी ट्रेनों में पावर कार की जगह एलएसएलआरडी कोच लगा दिए गए हैं, जिससे हर ट्रेन में सामान्य श्रेणी में 31 सीटें बढ़ चुकी हैं। सभी ट्रोनों को मिलाकर कुल 1302 सीटें बढ़ी हैं।
दिव्यांग यात्रियों के लिए हर ट्रेन में 6 सीटें
सीटों की संख्या बढ़ने से यात्रियों को सफर करने में परेशानी नहीं होगी। ट्रेन में ज्यादा यात्री सफर कर पाएंगे। इतना ही नहीं हर ट्रेन में दिव्यांग यात्री के लिए 6 सीटें बढ़ गईं हैं। इसकी सुविधा सहरसा आने-जाने वाली सात जोड़ी ट्रेनों में भी बहाल हुई है।
एलएचबी लगने वाली सभी ट्रेनों से हटेगा पावर कार
रेल अधिकारी ने बताया कि, बहुत जल्द रेलवे द्वारा एलएचबी लगकर चलने वाली सभी ट्रेनों से एक पावर कार हटा दिया जाएगा। इसकी जगह एलएसएलआरडी कोच लगाए जाएंगे। बहरहाल, सहरसा-पटना राज्यरानी एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस, सहरसा-पाटलिपुत्र जनहित एक्सप्रेस, सहरसा-आनंद विहार पुरबिया एक्सप्रेस, सहरसा-आनंद विहार व सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस अप व डाउन में एलएसएलआरडी कोच लगाए गए हैं।
इन रूट पर मिलेगी सुविधा
राजेंद्र नगर-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, दरभंगा-मैसूर बागमती एक्सप्रेस, दानापुर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-हावड़ा एक्सप्रेस, पटना-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस आदि में यह सुविधा बहाल की गई है।