- कई स्टेशनों के बीच लिया जा रहा 8 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक
- ट्रैफिक ब्लॉक के कारण पूर्व मध्य रेलवे से खुलने एवं गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
- हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस भी रहेगी रद्द,दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस भी रद्द
Ranchi Rail Division: रेलवे के ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से इस रक्षाबंधन पर सैकड़ों भाइयों की कलाई सूनी रह सकती है। दरअसल, रेलवे ने 11 अगस्त को रांची रेल मंडल से खुलने और गुजरने वाली आधा दर्जन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है। जबकि कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। बता दें दक्षिण पूर्व रेलवे के कोटशिला-राजाबेड़ा रेलखंड के तुपकाडीह और राजाबेड़ा स्टेशनों के बीच 8 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाना है। इस वजह से पूर्व मध्य रेलवे से खुलने एवं गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव हुआ है।
बता दें रेल अधिकारियों ने कुछ हफ्ते पहले भी यह जानकारी दी थी कि जब ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा, तब कई ट्रेनों के रूट बदले जाएंगे। वहीं, कुछ ट्रेनों को रद्द भी किया जाएगा। रेलवे बोर्ड की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक 11 अगस्त को ट्रेन नंबर 12365/12366 पटना-रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इसके अतिरिक्त ट्रेन नंबर 12019/12020 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 13319/13320 दुमका-रांची-दुमका एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 13503/13504 बर्द्धमान-हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
बदले हुए रूट पर चलाई जाने वाली ट्रेन
ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस आज ही चलेगी। यह ट्रेन बदले हुए रूट वाया पुरुलिया-अनारा-भोजूडीह-खानूडीह- नेसुबो गोमो मार्ग से चलाई जानी है। जबकि 11 अगस्त को धनबाद से चलने वाली ट्रेन नंबर 13351 धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार में 320 मिनट री-शेड्यूल कर चलाई जानी है। वहीं, 11 अगस्त को ट्रेन नंबर 18019/18020 मेमू एक्सप्रेस झारग्राम और धनबाद के बीच शॉर्ट टर्मिनेशन बोकारो स्टील सिटी में कराई जाएगी।
यह ट्रेन रेगुलर कर चलाई जाएगी
ट्रेन नंबर 12802 नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पूर्व मध्य रेल के अनुसार 60 मिनट रेगुलर कर चलाई जानी है। ट्रेनों के रूट एवं रद्द होने से संबंधित पूरी जानकारी यात्रियों को उनके मोबाइल नंबर पर मैसेज के माध्यम से दे दी गई है। इसके अलावा संबंधित स्टेशन के नोटिस बोर्ड पर भी जानकारी दी गई है। इसके साथ ही स्टेशनों पर लगातार घोषणा कराई जा रही है।