- सरकार को मिला जमीनों की खरीद-बिक्री से 876.56 करोड़ रुपए का राजस्व
- कुल राजस्व का 34.5 प्रतिशत हिस्सा सिर्फ रांची से मिला
- रांची जिले से सरकार को 302.95 करोड़ रुपए राजस्व मिला
Ranchi Land Purchases: राजधानी में जमीन की खरीद-बिक्री जोरों पर है, यह सरकारी आंकड़े बता रहे हैं। इससे सरकार को भी जबरदस्त राजस्व मिल रहा है। रांची में बढ़ रही सुविधाओं को देखते हुए लोग यहां अपनी संपत्ति खरीद रहे हैं। सरकार को वित्तीय वर्ष 2021-22 में जमीन की खरीद-बिक्री से 876.56 करोड़ रुपए राजस्व मिला है। इसका 34.5 प्रतिशत राजस्व सिर्फ रांची से हासिल हुआ है। इस जिले से सरकार को जमीन की खरीद-बिक्री से 302.95 करोड़ रुपए मिले हैं।
दूसरे नंबर पर पूर्वी सिंहभूम
रांची के बाद दूसरे नंबर पर पूर्वी सिंहभूम है। तीसरा स्थान धनबाद का है। पूर्वी सिंहभू के दोनों निबंधन कार्यालयों में कुल 83,444 पेपर निबंधित कराए गए हैं। इससे 98.62 करोड़ रुपए राजस्व मिला है। धनबाद जिले के दोनों निबंधन कार्यालयों में कुल 14,957 पेपर निबंधित किए गए हैं। इससे सरकार को 94.03 करोड़ रुपए राजस्व आया है। गोड्डा में सबसे कम जमीन की खरीद-बिक्री की गई है। इस जिले से केवल 87 पेपर निबंधित कराए गए हैं, जिससे सरकार को महज 53.75 लाख रुपए का राजस्व मिला है। बता दें, सूबे के 24 जिलों में कुल 42 निबंधन कार्यालय हैं। सबसे अधिक निबंधन कार्यालय राजधानी रांची में है। यहां 5 निबंधन कार्यालय हैं।
यह है रांची में निवेश का कारण
नए वित्तीय वर्ष में जमीनों की खरीद-बिक्री और बढ़ने की संभावना है। कोरोना संक्रमण के कारण दो साल तमाम पाबंदियों के बीच जमीन की इतनी खरीद-बिक्री हुई है। ऐसे में सभी पाबंदियों के हटने और लोगों की आय में इजाफा होने के बाद इस साल जमीन की खरीद-बिक्री में जबरदस्त बढ़ोतरी की संभावना है। खासतौर पर रांची में फिर सबसे अधिक जमीन की खरीद-बिक्री की जा सकती है। दरअसल, यहां से तमाम जिलों का सीधा संपर्क है। इसके अलावा कुछ नए प्रोजेक्ट शुरू हुए हैं, जिससे रांची की दूरी अन्य जिलों से कम हो जानी है।
जिला-- रजिस्ट्री संख्या -- राजस्व (लाख में)
रांची -- 25829 -- 30295.87
धनबाद -- 14957 -- 9403.77
पूर्वी सिंहभूम-- 14957 -- 9862.41
सरायकेला-- 4881 -- 7892.27
हजारीबाग-- 11984 -- 4342
प. सिंहभूम-- 1695 -- 810.22
बोकारो-- 8794 -- 4512.03
देवघर-- 1818 -- 3424.60
गिरिडीह-- 7760 -- 3067.691
पलामू-- 8600 -- 3013.44
साहिबगंज-- 4489 -- 1125.89
रामगढ़-- 2742 -- 1444.51
गढ़वा-- 4492 -- 1423.71
कोडरमा-- 4205 -- 1570.85
खूंटी-- 2083 -- 631.46
गुमला-- 2305 -- 593.77
लातेहार-- 3049 -- 754.97
पाकुड़-- 5100 -- 1019.70
दुमका-- 438 -- 308.91
सिमडेगा-- 815 -- 282.01
जामताड़ा-- 123 -- 74.55
गोड्डा-- 87 -- 53.75