लाइव टीवी

Bread Rolls Recipe in hindi: बाजार जैसा क्रिस्पी ब्रेड रोल चाहए, तो फटाफट नोट करें ये रेसिपी

Updated Feb 23, 2022 | 10:23 IST

Bread Rolls Recipe in hindi: ब्रेड रोल बनाने की रेसिपी ढूंढ रहे है, तो इस आर्टिकल को पढ़ें। यहां बाजार जैसा क्रिस्पी ब्रेड रोल बनाकर आसान तरीका बताया गया है। इस तरीके से ब्रेड रोल बनाने में आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा।

Loading ...
ब्रेड रोल बनाने की विधि

Bread Rolls Recipe in hindi: शाम के चाय की चुस्की के साथ ब्रेड रोल मिल जाएं, तो मजा दुगना हो जाता हैं। ब्रेड रोल एक ऐसी रेसिपी है, जो हर कोई बड़ी चाव के साथ खाता है। यदि आप इन दिनों बाजार जैसा क्रिस्पी ब्रेड रोल बनाने की रेसिपी ढूंढ रहे हैं, तो अब आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपकी समस्या का समाधान लेकर आए है। जी हां यह रेसिपी स्पेशल आपके लिए ही है। इस रेसिपी में बाजार जैसा क्रिस्पी ब्रेड रोल बनाने का आसान तरीका बताया गया है। इस तरीके से आपको ब्रेड रोल बनाने में ज्यादा परेशानी भी नहीं होगी और समय की भी बचत होगी। तो आइएं बिना देर किए हुए जानते है ब्रेड रोल बनाने का आसान तरीका।

ब्रेड रोल बनाने की आवश्यक सामग्री

  • 3 ब्रेड स्लाइस 
  • 2-3 आलू (उबला हुआ)
  • 1 प्याज (बारीक कटा हुआ)
  • 3-4 हरी मिर्च (बारीक कटी हुई)
  • 1 छोटा टुकड़ा अदरक (बारीक कटा हुआ)
  • 1 छोटा टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1 छोटा टेबलस्पून गरम मसाला पाउडर
  • 1 छोटा टेबलस्पून आमचूर पाउडर
  • नमक (स्वादानुसार)
  • पानी (आवश्यकता अनुसार)
  • तेल (फ्राई करने के लिए)

Also Read: Methi Matar Malai Recipe


ब्रेड रोल बनाने की विधि

  1. ब्रेड रोल बनाने के लिए सबसे पहले आप प्रेशर कुकर में 2-3 आलू उबाल लें।
  2. जब आलू अच्छी तरह से उबल जाए, तो उसे गैस से उतार कर ठंडा होने के लिए रख दें।
  3. अब एक बर्तन में उबले हुए आलू को रखकर मैश कर लें।जब आलू अच्छी तरह से मैश हो जाए, तो उसमें प्याज, हरी मिर्च और अदरक डालकर उसे भी मिला लें।
    Also Read:  ​Tomato Puree Recipe: इस तरीके से घर में बनाएं टमाटर की प्‍यूरी
  4. जब सारी सामग्री अच्छी तरह से मिल जाए, तो उसमें लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला, अमचूर पाउडर और नमक डालकर उसे फिर से अच्छी तरह मिलाएं।
  5. अब ब्रेड के किनारे को काटकर अलग कर लें।
  6. एक पैन में तेल रहकर उसे गैस पर धीमी आंच पर गर्म होने के लिए रख दें।
  7. दूसरी तरफ ब्रेड की स्लाइस को एक सेकेंड के लिए पानी में डुबा कर छोड़ दें।
  8. अब पानी से ब्रेड के स्लाइस को निकालकर हथेलियों से दबाकर उसके पानी को निचोड़ लें।
  9. जब ब्रेड से पानी अच्छी तरह से निकल जाए, तो उसे पहले की सामग्रियों के साथ मिला लें।
  10. अब उससे छोटे-छोटे रोल बनाकर एक प्लेट में रख लें।
  11. जब तेल गर्म हो जाए, तो उसमें रोल को डालकर सुनहरा होने तक फ्राई करें।

जब रोल अच्छी तरह से फ्राई हो जाए, तो उसे एक प्लेट में निकालकर टोमेटो सॉस या हरी चटनी के साथ सर्व करें।