तस्वीर साभार: Instagram
maggi pizza (Image Credit: happyyeating)
पिज्जा मैगी बच्चों का फेवरेट स्नैक है। यह खाने में टेस्टी होने के साथ साथ उसमें पड़ी ढेर सारी सब्जियों की वजह से हेल्दी भी होता है। इस रेसिपी को बनाने में मात्र 10 मिनट लगते हैं इसलिये आप इसे किसी भी समय बना सकती हैं।
यही नहीं अगर आपके घर पर छोटी सी पार्टी भी हो रही है तो भी आप मेहमानों के लिये पिज्जा मैगी बना सकती हैं। मैगी और पिज्जा पसंद करने वालों के लिये यह एक नई डिश होगी जो वे बड़े ही चाव के साथ खाएंगे। तो अब देर किस बात की आइये जानते हैं इसे बनाने की आसान विधि-
पिज्जा मैगी बनाने के लिए सामग्री
- मैगी का पैकेट- 1
- कटी हुई शिमला मिर्च- लाल, पीला, हरा
- कटा हुआ प्याज
- पिज्जा सॉस
- बटर
- कॉर्नफ्लोर - 3/4 चम्मच
- पानी - 2 टीस्पून
पिज्जा मैगी बनाने की विधि-
- गहरे पैन में 260 ग्राम पानी डालें। फिर उस में मैगी मसाला डालें
- जब पानी उबलने लगे तब उसमें मैगी डालें।
- जब मैगी में थोड़ा सा पानी बच जाए तब गैस बंद कर दें।
- पिज्जा बेस को रेडी रखें। बेस को नॉन स्टिक पैन पर रखें। इसके ऊपर पिज्जा सॉस फैलाएं
- उस पर मैगी डाल कर फैलाएं और गोल आकार दें
- इस पर प्याज और कटी हुई शिला मिर्च डालें।
- इसके ऊपर पनीर कद्दूकस करें
- पूरे साइड बटर डालें।
- कुछ समय के लिए इसे ढक कर रखें
- यह थोड़ा कुरकुरे होना चाहिए
- इसे प्लेट में निकालें और कटर से काटें
पिज्जा मैगी में आप अपनी इच्छा अनुसार किसी भी तरह की सब्जी का प्रयोग कर सकती हैं।