पूरन पोली सुनने में जितनी अच्छी लगती है खाने में उससे कहीं ज्यादा स्वादिष्ट लगती है। यह महाराष्ट्र का प्रसिद्ध व्यंजन है जिसे पूरी दुनिया में पसंद किया जाता है। महाराष्ट्र में हर त्यौहार में यह व्यंजन जरूर बनाया जाता है। साधारण तरीके से तो मूंग दाल को आटे में भरकर इसे पराठे के शेफ में बना दिया जाता है। लेकिन आज हम लंदन के फेमस शेफ करण पटेल से जानेंगे पूरन पोली बनाने का एक नया तरीका। करण पटेल वैसे तो गुजराती हैं लेकिन वह पले बढ़े लंदन और मैनचेस्टर में है। करन का कहना है कि उन्होंने खाना बनाने के सभी गुण अपनी दादी से सीखे हैं और अपने बनाए व्यंजनों में वह अक्सर उनके तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। वीडियो में देखें नए तरीके से पूरनपोली बनाने की पूरी विधि...