नई दिल्ली: हरी धनिया की चटनी देश की स्पेशल चटनी है जिसके बिना हर नाश्ता अधूरा है जैसे कि समोसे, कचौड़ी, टिक्की और आदि सभी के साथ ये चटनी परोसी जाती है। तो जाने इस परफेक्ट हरी चटनी को बनाने का तरीका।
सामग्री
1 कप धनिया कि पत्ती
1 कप पुदीना कि पत्ती
कटा हुआ नींबू का रस
4 से 5 हरी मिर्च
4 से 5 लहसुन
1 tsp नमक
1 tsp जीरा
1 tsp चीनी
1/4 कप पानी
How to make Coriander Mint Green Chutney
- सभी को ब्लैंडिंग मशीन में अच्छे से मिक्स करलें।
- 5 मिनट के बाद आपकी चटनी तैयार।
- चटनी को किसी कांच के बाउल में डालें और सर्व करें।
- अब इस स्वादिष्ट चटनी का मजा उठाएं।