लाइव टीवी

How to make Lassi : बहुत आसान है घर पर टेस्‍टी पंजाबी लस्सी बनाना, सीखें दो मजेदार फ्लेवर्स

Updated Oct 14, 2020 | 17:16 IST

Pujabi Lassi banane ki vidhi : लस्‍सी का मजा आप क‍िसी भी मौसम में ले सकते हैं। और अगर इसमें खास फ्लेवर्स जोड़ द‍िए जाएं तो जायका और भी बढ़ जाएगा।

Loading ...

लस्‍सी बनाना तो आसान है ही, लेक‍िन इसमें फ्लेवर भी आसानी से ला सकते हैं। फ्लेवर्ड लस्‍सी बनाने के ल‍िए देखें, आपको क्‍या करना है : 
-1 कप दही, थोड़ा सा केसर, 1/4 छोटी चम्‍मच इलायची पाउडर, एक कप पानी, 2 छोटी चम्‍मच चीनी इन सबको अच्छे से मिक्स करलें और साइड में रख दें। 
-1 कप दही, 2 tsp चॉकलेट सॉस, 4 पीसे हुए ओर‍ियो बिस्कुट, चीनी स्वाद अनुसार इन सबको अच्छे से मिक्स करलें। 
- दोनों मिक्सचर को अलग-अलग गिलास में पलट लें। 
-केसर-इलायची वाली लस्सी को केसर और बादाम से सजा दें और चॉकलेट वाली लस्सी को चॉकलेट बिस्कुट से सजा दे। 
- लस्‍सी के दोनों फ्लेवर्स आपके ल‍िए रेडी हैं। 
ऐसी कई तरीके कि लस्सी बनती हैं लेकिन सबमें बेस दही ही होता है तो अब आप भी बना सकते हैं नई तरीके की लस्सी घर पर ही।