अगर आपको कभी केक खाने का मन करें तो आप झटपट तैयार होने वाला ओरियो मग केक को बनाकर कभी भी खा सकते हैं। इसे आप अपने बच्चे के बर्थडे पार्टी में बनाकर डेजर्ट के रूप में सर्व कर सकते हैं। इस केक को बनाना बेहद ही आसान है। यहां आप सीख सकते है, घर में आसानी से ओरियो मग केक बनाने का तरीका।
ओरियो मग केक बनाने की सामग्री
- 5-8 ओरियो बिस्कुट
- 1/2 कप दूध
- 1/2 चम्मच बेकिंग पाउडर
- बिस्किट का निकला हुआ क्रीम
- चॉकलेट चिप्स (सजाने के लिए)
- वनीला आइसक्रीम
- 1चम्मच चॉकलेट सॉस
- नट्स (सजाने के लिए)
ओरियो मग केक बनाने की विधि
- ओरियो बिस्कुट से केक बनाने के लिए सबसे पहले बिस्कुट के सारे क्रीम को एक अलग बर्तन में निकाल लें।
- अब बिस्कुट को मिक्सी या हाथों की मदद से अच्छी तरह मैश कर लें।
- अब क्रश बिस्कुट को एक मग में डालकर दूध और बेकिंग पाउडर के साथ मिला लें।
- जब सारी चीजें अच्छी तरह मिल जाए, तो बिस्कुट के निकाले हुए क्रीम को उसमें डालकर मिला लें।
- क्रीम जब अच्छी तरह मिल जाए, तो ऊपर से चॉकलेट चिप्स डालकर ओवन में पकने के लिए 14 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- जब केक पक जाए, तो उसमें वैनिला आइसक्रीम, चॉकलेट सॉस और नट्स डालकर सर्व करें।