Sambhar kaise banate hain : साउथ इंडियन खाने में सांभर प्रसिद्ध डिश है। इसे दाल, सब्जियों और कुछ खास मसालों के साथ बनाया जाता है। सांभर को सेहत के लिए भी अच्छा माना जाता है। आमतौर पर सांभर बनाने को थोड़ा मुश्किल काम माना जाात है। लेकिन इस वीडियो में हम आपको इसे बनाने की आसान रेसिपी सिखाएंगे जो ऑथेंटिक स्वाद भी देगी। सांभर बनाने में अरहर की दाल का प्रयोग होता है जो सेहत के लिए फायदेमंद मानी जाती है। वहीं मसालों के लिए आप चाहें तो बाजार से बना बनाया मसाला भी सकते हैं।