नई दिल्ली: यदि आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए राजधानी दिल्ली में नौकरी का सुनहरा अवसर आया है। दिल्ली में 1800 से ज्यादा पदों के लिए सरकारी नौकरी हेतु अधिसूचना जारी हो चुकी है। ये नौकरियां विभिन्न विभागों में अलग- अलग पदों के लिए निकली है जिनकी हम आपको विस्तार से जानकारी दे रहे हैं। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है।
इन पदों पर हैं भर्तियां
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने TGT, स्पेशल एजुकेटर (प्राइमरी), असिस्टेंट ग्रेड- ll, जूनियर स्टेनोग्राफर, टेक्निकल असिस्टेंट, लैब अटेंडेंट, असिस्टेंट केमिस्ट, असिस्टेंट इंजीनियर, जूनियर इंजीनियर, ड्राफ्ट्समैन, पर्सनल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, असिस्टेंट डायरेक्टर, साइंटिफिक असिस्टेंट, सिक्योरिटी सुपरवाइजर, असिस्टेंट फोरमैन, कारपेंटर II क्लास, असिस्टेंट फिल्टर सुपरवाइजर और प्रोग्रामर। जैसे विभिन्न पदों की भर्ती के लिए अपनी वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर अधिसूचना प्रकाशित की है।
ये हैं पद
टेक्निकल असिस्टेंट - 32 पद
लैब अटेंडेंट - 66 पद
असिस्टेंट केमिस्ट - 40
असिस्टेंट इंजीनियर - 14
जूनियर इंजीनियर - 93
ड्राफ्ट्समैन (ग्रेड-1) - 16
पर्सनल असिस्टेंट - 84
फार्मासिस्ट (आयुर्वेद) - 24
फार्मासिस्ट (यूनानी) - 14
फार्मासिस्ट (होम्योपैथी) - 44
असिस्टेंट डायरेक्टर - 03
असिस्टेंट (ग्रेड-2) - 28
जूनियर स्टेनोग्राफर - 13
साइंटिफिक असिस्टेंट (बायोलॉजी ) - 06
सिक्योरिटी सुपरवाइजर - 09
असिस्टेंट फोरमैन - 158
कारपेंटर - 04
असिस्टेंट फिल्टर सुपरवाइजर - 11
प्रोग्रामर - 05
ट्रेन्ड ग्रेजुएट टीचर (TGT) - 19
स्पेशल एजुकेटर (प्राइमरी) - 1126
कुल पदों की संख्या - 1809
ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन
उम्मीदवार DSSSB भर्ती 2021 की आधिकारिक वेबसाइट DSSSB वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर 15 मार्च से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। DSSSB पंजीकरण की अंतिम तिथि 14 अप्रैल 2021 है। DSSSB ने संबंधित पदों पर रिक्तियों की संख्या 2021 के बारे में अधिक विवरण जैसे योग्यता, अनुभव, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, शुल्क जैसी जानकारी वेबसाइट में दी गई है। पदों के अनुसार जरूरी शैक्षणिक योग्यताएं भी अलग-अलग हैं जो कक्षा 10वीं, 12वीं पास से लेकर सामान्य ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या इंजीनियरिंग तक की है। DSSSB Job Notification 2021 के लिए यहां क्लिक करें।