- छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने वरिष्ठ लेखा परीक्षा-सहायक लेखा परीक्षक के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
- कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.cgstate.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
- लिखित परीक्षा छत्तीसगढ़ के अलग-अलग सेंटर पर दो जनवरी 2022 में आयोजित होगी।
CG Vyapam SAA Admit Card: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने वरिष्ठ लेखा परीक्षक (SAA) और सहायक लेखा परीक्षक (AA) के परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.cgstate.gov.in में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
लिखित परीक्षा छत्तीसगढ़ के अलग-अलग सेंटर पर दो जनवरी 2022 में आयोजित होगी। ये परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित होगी। एडमिट कार्ड के बिना छात्रों को एग्जाम हॉल के अंदर आने की इजाजत नहीं होगी। कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वह एक घंटे पहले ही एग्जामिनेशन सेंटर में आ जाएं। वहीं, आगे की अपडेट्स के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड (How to Download CG Vyapam CAA Admit Card)
- सबसे पहले छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट cgvyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर वरिष्ठ लेखा परीक्षक, सहायक लेखा परीक्षक के लिंक पर क्लिक करें।
- लॉगिन पेज पर पंजीकरण आईडी, जन्म तिथि, सुरक्षा कोड को दर्ज करें।
- जानकारियों को दर्ज करने के बाद लॉगिन बटन पर क्लिक करें।
- अब आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- सीजी व्यापम एसएए प्रवेश पत्र 2021-22 को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट निकाल लें।
Also Read: Sarkari Naukri Result Notification
इतना मिलेगा वेतन
लेखा परीक्षक, सहायक लेखा परीक्षक के कुल 65 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की आधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित की गई है। छत्तीसगढ़ व्यापम ने 5 नवंबर से लेकर 22 नवंबर,2021 के दौरान कार्यालय ने आवेदन पत्र मांगें थे।
कैंडिडेट्स के पास आर्ट्स व कॉमर्स में स्नातक डिग्री होने चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 25,300 से 1,51,100 रुपये प्रति महीना वेतन मिलेगा। कैंडिडेट्स पिछले साल के परीक्षा से जुड़े सैंपल पेपर्स का विवरण वेबसाइट पर जान सकते हैं।