- डीटीसी ने बस ड्राइवर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली हैं।
- जानें डीटीसी बस चालक भर्ती 2020 पात्रता मानदंड
- जानिए डीटीसी बस ड्राइवर के लिए आवेदन कैसे करें
दिल्ली परिवहन निगम (DTC) ने बस ड्राइवर के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकली हैं। 10वीं पास इच्छुक कैंडिडेट्स इन पदों पर 31 दिसंबर 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स के पास कम से कम 3 साल का अनुभव होना आवश्यक है। इसके साथ ही कैंडिडेट्स के पास वैध लाइसेंस होना भी अनिवार्य है। इन पदों पर आवेदन के लिए संबंधित प्राधिकरण को डाक द्वारा आवेदन भेज सकते हैं। इसके अलावा आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2020 है। वहीं इच्छुक कैंडिडेट्स शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया या फिर अन्य जानकारी के लिए यहां चेक कर सकते हैं।
डीटीसी बस चालक भर्ती 2020 पात्रता मानदंड
शैक्षिक योग्यता- इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स 10वीं पास होने चाहिए। इसके साथ ही उनके पास एक वैध लाइसेंस होना अनिवार्य है। इसके बाद ही वह इन पदों पर अप्लाई करने के लिए योग्य हैं।
आयु सीमा- 50 वर्ष(सरकारी मानदंडों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट होगी)
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
डिटिसी बस ड्राइवर के लिए आवेदन कैसे करें
- इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एप्लीकेशन भरने के बाद अपने दस्तावेजों के साथ दिए गए पते पर भेज दें।
- एप्लीकेशन दिल्ली ट्रांसपेरशन कॉर्पोरेशन या किसी भी नजदीकी दिल्ली ट्रांसपेरेशन कॉर्पोरेशन डिपो पर आवेदन भेज दें।
- ध्यान रखें कि आवेदन आखिरी तारीख से पहले करें।
- इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए डीटीसी बस चालक भर्ती 2020 अधिसूचना dtc.nic.in पर चेक कर सकते हैं।